पटना: बिहार के पुलिस विभाग में काफी मामले लंबित पड़े हैं. इन मामलों को निपटाने तथा सूबे में अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस विभाग में प्रमोशन दिया जा रहा है. इस कड़ी में कुछ दिन पहले भी काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया था. इसके बाद भी काफी प्रमोशन रुके हुए हैं. जिसको देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुलिसकर्मियों के पेंडिंग प्रमोशन को क्लीयर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः Sipahi Bharti Paper Leak: प्रश्नपत्र लीक मामले में EOU ने दर्ज की 74 प्राथमिकी, अब हो चुकी है 150 गिरफ्तारी
पुलिस विभाग में प्रमोशन: बता दें कि पुलिस मुख्यालय में काफी दिनों से प्रमोशन की प्रक्रिया लंबित पड़ी हुई थी. अब काफी तेजी से पेंडिंग पड़े पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया जा रहा है. आज शुक्रवार 6 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि कर्मियों को हायर रैंक चार्ज देकर बाकी कार्यों के लिए डेपुटेशन किया गया है.
प्रमोशन के लिए समीक्षाः एडीजी ने बताया कि विधि व्यवस्था और लंबित पड़े मामलों को लेकर लगातार प्रमोशन की प्रक्रिया की जा रही है. अभी तक 7497 लोगों को प्रभार दिया गया है. 365 सिपाही को एएसआई का प्रभार दिया गया है. वही पहले भी 2685 को दिया जा चुका है. इस प्रकार 3279 लोगों को पहले एएसआई से एसआई का प्रभार दिया जा चुका है. सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर 1168 को बनाया जा चुका है. जो भी बाकी बचे हैं उन लोगों की समीक्षा की जा रही है. जल्द ही उन लोगों को भी उच्चतम प्रभार दिया जाएगा.
"बिहार पुलिस में कुल 7500 पुलिस पदाधिकारी को प्रभार मिला है. वहीं 365 एसआई को भी प्रभार दिया गया है. टोटल 3279 एएसआई को प्रभार दिया गया है. मुख्यालय का लक्ष्य है 10,000 पुलिस पदाधिकारी को प्रमोशन दिया जाना था."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
इसे भी पढ़ेंः Bihar Police Recruitment: गृह विभाग ने बिहार पुलिस में 67 हजार से अधिक नए पदों के सृजन के लिए दी स्वीकृति
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, बिहार पुलिस मुख्यालय ने निकाली वैकेंसी..
इसे भी पढ़ेंः Patna News: 2685 सिपाही-ASI को मिला प्रमोशन, पर सैलरी में कोई परिवर्तन नहीं