पटना: पुलिस मुख्यालय ने गंगा से सटे जिलों के डीएम और एसएसपी को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है. एडीजी जितेंद्र कुमार के मुताबिक उत्तराखंड के गंगा नदी घटना के मद्देनजर बिहार के गंगा नदी के सटे जिलों और उसके पास रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि गंगा किनारे बसे लोगों पर विशेष ध्यान रखा जाए.
प्रशासन ने जारी की अलर्ट
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार के मुताबिक उत्तराखंड त्रासदी का प्रकोप बिहार में पड़ सकता है. जिस वजह से समय रहते एहतियात बरता जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अभी सिर्फ सतर्कता बरतने की हिदायत गंगा के पास से सटे लोगों को दी गई है. समय के अनुसार अगर इसका प्रकोप बढ़ता है तो और भी कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के चमोली हादसे में सारण के एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका
उत्तराखंड के चमोली में रविवार सुबह आई आपदा की वजह से सोमवार रात तक कुल 26 लोगों के शव बरामद किया गया है. वहीं, मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में आए जल प्रलय में बिहार के चार लोग लापता हैं. परिजनों से इनका संपर्क नहीं हो पा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह संख्या और बढ़ सकती है.
जल प्रलय में बिहार के ये चार लोग हैं लापता
- पटना के रानी तालाब थाने के निसरपुरा निवासी मनीष कुमार
- गोपालगंज के सोहागपुर निवासी नेमधारी प्रसाद
- छपरा के दाऊद नगर थाने के वरवा गांव के विनोद सिंह
- समस्तीपुर के वासुदेव गांव के नरेश दास