पटना: एक अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक बिहार पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन मामले में कुल 56 एफआईआर दर्ज की है. वहीं अब तक 93 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. एक अप्रैल से अब तक कुल कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले में 1 लाख 46 हजार 535 वाहनों को जब्त किया गया. जिनसे 3 करोड़ 65 लाख 7 हजार 592 जुर्माना वसूला गया है.
ये भी पढ़ें: 7 साल से कम सजा वाले मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी से क्यों बच रही बिहार पुलिस, जानें वजह
पूरे बिहार में मास्क चेकिंग अभियान
इन वाहनों से तीन करोड़ 65 लाख 7 हजार 592 फाइन के रूप में वसूला गया है. वहीं विगत 24 घंटे में दो एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें 485 वाहनों से 7 लाख 84 हजार 200 रुपये वसूला गया है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से अब तक बिहार पुलिस ने राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 1 लाख 3 हजार 226 लोगों से 51 लाख 61 हजार 800 रुपये फाइन के रूप में वसूला है.
ये भी पढ़ें: बांका में नाइट कर्फ्यू की उड़ाई गई धज्जियां, देर रात ऑर्केस्ट्रा में अश्लील गानों पर झूमते रहे लोग
लोगों से वसूला गया जुर्माना
पिछले 24 घंटे के अंदर 3 हजार 910 लोगों से एक लाख 95 हजार 500 जुर्माना वसूला गया है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में कोरोना गाइडलाइंस फॉलो करवाने का निर्देश बिहार पुलिस के कंधे पर दिया गया है. जिसके तहत बिहार पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइंस के साथ-साथ मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.