ETV Bharat / state

नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बिहार ने लहराया परचम, 11 गोल्ड और 5 सिल्वर पर कब्जा - 11 gold in national karate champion

नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बिहार की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. टीम ने 11 गोल्ड और 5 सिल्वर पर कब्जा किया. इसके साथ ही बिहार की टीम ओवर ऑल चैंपियन बन गई है. पढ़ें पूरी खबर..

11 gold in national karate champion
11 gold in national karate champion
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:44 PM IST

पटना: कोलकाता में हुए 2 दिवसीय नेशनल कराटे चैंपियनशिप (National Karate Championship) में खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रौशन किया है. ओवरआल चैंपियन बनकर बिहार की टीम जब पटना पहुंची तो उनका भव्य स्वागत किया गया. चैंपियनशिप में बिहार की टीम ने 11 गोल्ड (Players Won 11 Gold) और 5 सिल्वर पर कब्जा किया. वहीं 11 गोल्ड जीतने पर बिहार की टीम ओवर आल चैंपियन बनी है.

यह भी पढ़ें- बिहार की बेटियों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 4 सिल्वर पर किया कब्जा

विजेता टीम के पटना पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण सभी लोग खुश नजर आए. ये खिलाड़ी दूसरे बच्चों के लिए भी प्रेरणस्त्रोत बन रहे हैं. बता दें कि चैम्पियनशिप में 8 राज्यों की टीम में बिहार का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. बेहतर प्रदर्शन कर बिहार ओवर आल चैंपियन बन गया है. बिहार टीम से गोल्ड जीतने वाले आकाश,शाम्भवी,अंशु,आशुतोष, और अनिकेत रहे, जबकि कविता और अमित रंजन ने सिल्वर पर कब्जा किया और बिहार का मान सम्मान बढ़ाया.

यह भी पढ़ें- पटना जिला कराटे प्रतियोगिता: अलग-अलग कैटेगरी में 30 खिलाड़ी बने विजेता

बता दें कि 16 सदस्य टीम को बिहार सरकार के विधि मंत्री प्रमोद कुमार और पर्यटन मंत्री ने माला पहना शुभकामना देकर रवाना किया था. वहीं प्रशिक्षक अमित कुमार ने बताया कि टीम ने बेहतर खेला है. 8 राज्यों के छके छुड़ाये गए. गोल्ड और सिल्वर बिहार की टीम जीतने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- गया के खिलाड़ियों को ईरान जाने में मिल सकती है मदद, JDU ने कहा- सरकार के संज्ञान में लाएंगे बात

पटना: कोलकाता में हुए 2 दिवसीय नेशनल कराटे चैंपियनशिप (National Karate Championship) में खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रौशन किया है. ओवरआल चैंपियन बनकर बिहार की टीम जब पटना पहुंची तो उनका भव्य स्वागत किया गया. चैंपियनशिप में बिहार की टीम ने 11 गोल्ड (Players Won 11 Gold) और 5 सिल्वर पर कब्जा किया. वहीं 11 गोल्ड जीतने पर बिहार की टीम ओवर आल चैंपियन बनी है.

यह भी पढ़ें- बिहार की बेटियों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 4 सिल्वर पर किया कब्जा

विजेता टीम के पटना पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण सभी लोग खुश नजर आए. ये खिलाड़ी दूसरे बच्चों के लिए भी प्रेरणस्त्रोत बन रहे हैं. बता दें कि चैम्पियनशिप में 8 राज्यों की टीम में बिहार का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. बेहतर प्रदर्शन कर बिहार ओवर आल चैंपियन बन गया है. बिहार टीम से गोल्ड जीतने वाले आकाश,शाम्भवी,अंशु,आशुतोष, और अनिकेत रहे, जबकि कविता और अमित रंजन ने सिल्वर पर कब्जा किया और बिहार का मान सम्मान बढ़ाया.

यह भी पढ़ें- पटना जिला कराटे प्रतियोगिता: अलग-अलग कैटेगरी में 30 खिलाड़ी बने विजेता

बता दें कि 16 सदस्य टीम को बिहार सरकार के विधि मंत्री प्रमोद कुमार और पर्यटन मंत्री ने माला पहना शुभकामना देकर रवाना किया था. वहीं प्रशिक्षक अमित कुमार ने बताया कि टीम ने बेहतर खेला है. 8 राज्यों के छके छुड़ाये गए. गोल्ड और सिल्वर बिहार की टीम जीतने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- गया के खिलाड़ियों को ईरान जाने में मिल सकती है मदद, JDU ने कहा- सरकार के संज्ञान में लाएंगे बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.