पटना: बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में इस बार ईवीएम पर प्रत्याशियों (Bihar Panchayat Candidate ) के नाम, पद विभिन्न रंग के होगें. मुखिया के लिए हरा, जिला परिषद के लिए लाल, वार्ड सदस्यों के लिए काला और पंचायत समिति सदस्य के लिए नीला रंग होगा. ऐसा करने से निरक्षर मतदाताओं को अपने मनपसंद प्रत्याशियों को खोजने मे सहूलियत होगी. पहले ईवीएम पर ब्लैक एंड व्हाइट नाम अंकित होते थे.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. ऐसे में इस बार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत के लिए कई तरह के नए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इस बार ईवीएम पर इस्तेमाल होने वाले बैलेट पेपर की छपाई कलर में होंगे. सफेद कागज पर काले रंग से ग्राम पंचायत सदस्य का नाम प्रिंट रहेगा.
इसी तरह से मुखिया पद के उम्मीदवार का नाम सफेद कागज पर हरे रंग का, पंचायत समिति प्रत्याशियों की पहचान मतदाता सफेद कागज पर नीले रंग और वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों की पहचान सफेद रंग की कागज पर काले रंग से दर्ज होगी. इसके अलावा जिला परिषद सदस्य के लिए सफेद कागज पर लाल स्याही से दर्ज रहेगा.
आयोग की जानकारी के अनुसार इस पहल से मतदाताओं को अलग-अलग प्रत्याशियों की पहचान में सहूलियत होगी. प्रत्याशियों की क्रम संख्या और नाम ईवीएम के बाईं तरफ जबकि चुनाव चिन्ह दाएं तरफ होगा. मसौढ़ी निर्वाचित पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत के चार पद मुखिया ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव ईवीएम से कराया जाना है.
इसके लिए ईवीएम में उपयोग आने वाले बैलेट पेपर टेंडर मतपत्र की छपाई स्थानीय स्तर पर कराई जाएगी. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए केंद्रो पर रैप की व्यवस्था की जाएगी. ऐसे मतदाताओं के लिए एक सहयोगी की भी व्यवस्था की जाएगी.
"चार पदों के लिए जहां ईवीएम का प्रयोग होगा उसमें मुखिया जी के लिए हरा रंग, जिला परिषद के लिए लाल, वार्ड सदस्यों के लिए काला और पंचायत समिति सदस्य के लिए नीला रंग है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी खास व्यवस्था की जाएगी, इसके अलावा उन्हें कोई मदद चाहिए होगी तो मदद भी की जाएगी."- अमरेश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी, मसौढ़ी
आपको बताएं कि पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि मुखिया के 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11104 पद, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव होंगे. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.
वहीं 24 सितंबर पहले चरण के मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मतपेटिका में कैद हो जाएगा. 26 और 27 सितंबर को मतगणना कराई जाएगी. साथ ही आपको बता दें कि पहले चरण में कुल 15328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया.
यह भी पढ़ें- सात निश्चय योजना बरिसर पंचायत में फेल, गड्ढा खोदकर पानी जमा करने को मजबूर लोग
यह भी पढ़ें- भागलपुर में चौथे दिन 1714 ने लोगों ने पंचायत चुनाव के लिए भरा पर्चा, संख्या बढ़कर हुई 3459