ETV Bharat / state

बिहार पंचायत उपचुनाव में चार जिलों के कई पदों को किया गया रद्द, राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला - bihar state election commission

Bihar Panchayat By-Election: बिहार के 38 जिलों में रिक्त पदों को भरने के लिए पंचायत उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है. पंचायत उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चार जिलों के कई पदों को रद्द कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार पंचायत उपचुनाव
बिहार पंचायत उपचुनाव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 10:08 AM IST

पटना: बिहार पंचायत उपचुनाव का बिगुल बज गया है. 38 जिलों में जहां भी रिक्त पद हैं, वहां के लिए 9 दिसंबर से इच्क्षुक लोग नामांकन पत्र दे रहे हैं जो 15 दिसंबर तक चलेगा. इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि पंचायत उपचुनाव हेतु कुल 1675 पदों पर निर्वाचन कराया जाना है. मगर मतदाता सूची में त्रुटि होने के कारण 4 जिलों में चार पदों का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है.

4 जिलों में चार पदों का निर्वाचन रद्द: कटिहार जिला के डंडखोरा प्रखंड के डंड पंचायत में सरपंच पद का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है. बेगूसराय के नवाकोठी प्रखंड के हसनपुर बागर में ग्राम कचहरी सरपंच पद को रद्द कर दिया गया है, वहीं बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के कटरमाला में पंच पद के निर्वाचन को रद्द कर दिया गया. वैशाली के महुआ प्रखंड के गौसपुर चक्मजाहिद पंचायत के मुखिया पद का निर्वाचन रद्द किया गया है. दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड के हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत के पंच पद के निर्वाचन को रद्द कर दिया गया है.

अब तक 66 नामांकन पत्र दाखिल: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से यह भी जानकारी दी गई कि 11 दिसंबर तक कुल 66 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 18, मुखिया के लिए 8, पंचायत समिति सदस्य 14, जिला परिषद सदस्य के 4, ग्राम कचहरी पंच 18, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. बता दें कि सबसे ज्यादा ग्राम कचहरी पंच के 1241 पदों के लिए चुनाव होगा.

चुनाव का शेड्यूल: राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है. 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 20 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 28 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और मतों की गिनती 30 दिसंबर को होगी.

पढ़ें: बिहार उपचुनाव: नीतीश के समर्थन में उतरे पारस.. तो चिराग अपने पुराने स्टैंड पर कायम

पटना: बिहार पंचायत उपचुनाव का बिगुल बज गया है. 38 जिलों में जहां भी रिक्त पद हैं, वहां के लिए 9 दिसंबर से इच्क्षुक लोग नामांकन पत्र दे रहे हैं जो 15 दिसंबर तक चलेगा. इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि पंचायत उपचुनाव हेतु कुल 1675 पदों पर निर्वाचन कराया जाना है. मगर मतदाता सूची में त्रुटि होने के कारण 4 जिलों में चार पदों का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है.

4 जिलों में चार पदों का निर्वाचन रद्द: कटिहार जिला के डंडखोरा प्रखंड के डंड पंचायत में सरपंच पद का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है. बेगूसराय के नवाकोठी प्रखंड के हसनपुर बागर में ग्राम कचहरी सरपंच पद को रद्द कर दिया गया है, वहीं बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के कटरमाला में पंच पद के निर्वाचन को रद्द कर दिया गया. वैशाली के महुआ प्रखंड के गौसपुर चक्मजाहिद पंचायत के मुखिया पद का निर्वाचन रद्द किया गया है. दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड के हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत के पंच पद के निर्वाचन को रद्द कर दिया गया है.

अब तक 66 नामांकन पत्र दाखिल: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से यह भी जानकारी दी गई कि 11 दिसंबर तक कुल 66 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 18, मुखिया के लिए 8, पंचायत समिति सदस्य 14, जिला परिषद सदस्य के 4, ग्राम कचहरी पंच 18, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. बता दें कि सबसे ज्यादा ग्राम कचहरी पंच के 1241 पदों के लिए चुनाव होगा.

चुनाव का शेड्यूल: राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है. 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 20 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 28 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और मतों की गिनती 30 दिसंबर को होगी.

पढ़ें: बिहार उपचुनाव: नीतीश के समर्थन में उतरे पारस.. तो चिराग अपने पुराने स्टैंड पर कायम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.