ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, जानिए राज्यकर्मी बनने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी

Bihar Niyojit Teacher Salary: बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए नया साल नई सौगात लेकर आया है. अब नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी कहलाएंगे क्योंकि नीतीश कैबिनेट ने उनकी लंबे समय से चल रही मांग को आखिरकार पूरा कर दिया है. जानें राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद अब इनको कितनी सैलरी मिलेगी.

राज्यकर्मी बनने के बाद बिहार के नियोजित शिक्षकों की बल्ले बल्ले
राज्यकर्मी बनने के बाद बिहार के नियोजित शिक्षकों की बल्ले बल्ले
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 5:33 PM IST

पटना: सड़क से लेकर सदन तक के संघर्ष के बाद आखिरकार नियोजित शिक्षकों के जीवन में वो पल आ ही गया जब उनकी आंखों से दुख के नहीं बल्कि खुशी के आंसू छलक उठे. उनकी लंबी लड़ाई का अंत हो गया और अब वे भी नए साल का जश्न दिल खोलकर मनाएंगे. दरअसल बिहार के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को नए साल से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है.

अब राज्यकर्मी कहलाएंगे नियोजित शिक्षक: मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के एजेंडे पर मुहर लगायी गई. यानि अब बिहार के नियोजित शिक्षक भी राज्यकर्मी कहलाएंगे. उन्हें भी बिहार सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह कई सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

कौन हैं नियोजित शिक्षक?: ग्रामीण स्तर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने और शिक्षकों की कमी झेल रहे सरकारी स्कूलों में वर्ष 2003 से शिक्षा मित्र रखे जाने का फैसला नीतीश सरकार ने किया गया था. 10वीं और 12वीं में प्राप्त किए अंकों के आधार पर इन शिक्षकों को 11 महीने के कांट्रैक्ट बेसिस पर रखा गया था. नियोजित शिक्षकों को महीने के 1500 रुपये का वेतन दिया जाने लगा. इसके बाद फिर धीरे धीरे अनुबंध बढ़ता रहा और उनकी आमदनी में भी इजाफा होता गया.

कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी?: बता दें कि अब नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. विशिष्ट शिक्षकों को वेतन के साथ-साथ भत्ता भी मिलेगा. कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 25 हजार वेतन मिलेगा. वहीं कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 28000 रुपये जबकि कक्षा 9 से लेकर 10 तक के लिए 31 हजार रुपये और कक्षा 11 से लेकर 12 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 32000 रुपये वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

मिलेंगे ये लाभ: नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद महंगाई भत्ता, मकान, किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता, शहरी परिवहन भत्ता भी मिलेगा. समय-समय पर वेतन, भत्तों में संशोधन किया जा सकता है. 8 साल की अवधि के बाद शिक्षकों की प्रोन्नति भी हो सकती है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों को जिला में स्थानांतरित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा, बोले केके पाठक- B.Ed डिग्रीधारक ना लें टेंशन

Vijay Sinha : 'शिक्षकों के साथ कैसा न्याय कर रहे नीतीश..? राज्यकर्मी का दर्जा देने की बजाय लगा रहे सुप्रीम कोर्ट में SLP'

Bihar Niyojit Shikshak को राज्य कर्मी का दर्जा देने के खिलाफ KK Pathak पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरकार की मंशा पर सवाल

Bihar Cabinet Meeting: नियोजित शिक्षकों का इंतजार बढ़ा, राज्यकर्मी का दर्जा देने पर नहीं हुआ कैबिनेट में फैसला

पटना: सड़क से लेकर सदन तक के संघर्ष के बाद आखिरकार नियोजित शिक्षकों के जीवन में वो पल आ ही गया जब उनकी आंखों से दुख के नहीं बल्कि खुशी के आंसू छलक उठे. उनकी लंबी लड़ाई का अंत हो गया और अब वे भी नए साल का जश्न दिल खोलकर मनाएंगे. दरअसल बिहार के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को नए साल से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है.

अब राज्यकर्मी कहलाएंगे नियोजित शिक्षक: मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के एजेंडे पर मुहर लगायी गई. यानि अब बिहार के नियोजित शिक्षक भी राज्यकर्मी कहलाएंगे. उन्हें भी बिहार सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह कई सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

कौन हैं नियोजित शिक्षक?: ग्रामीण स्तर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने और शिक्षकों की कमी झेल रहे सरकारी स्कूलों में वर्ष 2003 से शिक्षा मित्र रखे जाने का फैसला नीतीश सरकार ने किया गया था. 10वीं और 12वीं में प्राप्त किए अंकों के आधार पर इन शिक्षकों को 11 महीने के कांट्रैक्ट बेसिस पर रखा गया था. नियोजित शिक्षकों को महीने के 1500 रुपये का वेतन दिया जाने लगा. इसके बाद फिर धीरे धीरे अनुबंध बढ़ता रहा और उनकी आमदनी में भी इजाफा होता गया.

कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी?: बता दें कि अब नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. विशिष्ट शिक्षकों को वेतन के साथ-साथ भत्ता भी मिलेगा. कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 25 हजार वेतन मिलेगा. वहीं कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 28000 रुपये जबकि कक्षा 9 से लेकर 10 तक के लिए 31 हजार रुपये और कक्षा 11 से लेकर 12 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 32000 रुपये वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

मिलेंगे ये लाभ: नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद महंगाई भत्ता, मकान, किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता, शहरी परिवहन भत्ता भी मिलेगा. समय-समय पर वेतन, भत्तों में संशोधन किया जा सकता है. 8 साल की अवधि के बाद शिक्षकों की प्रोन्नति भी हो सकती है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों को जिला में स्थानांतरित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा, बोले केके पाठक- B.Ed डिग्रीधारक ना लें टेंशन

Vijay Sinha : 'शिक्षकों के साथ कैसा न्याय कर रहे नीतीश..? राज्यकर्मी का दर्जा देने की बजाय लगा रहे सुप्रीम कोर्ट में SLP'

Bihar Niyojit Shikshak को राज्य कर्मी का दर्जा देने के खिलाफ KK Pathak पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरकार की मंशा पर सवाल

Bihar Cabinet Meeting: नियोजित शिक्षकों का इंतजार बढ़ा, राज्यकर्मी का दर्जा देने पर नहीं हुआ कैबिनेट में फैसला

Last Updated : Dec 26, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.