बिहार में बढ़ेगा लॉकडाउन!
बिहार में लॉकडाउन के चौथे चरण की मियाद आज खत्म हो रही है. सूबे में इसके साकारात्म परिणाम मिले हैं. कोरोना संक्रमण दर में कमी आई है. माना जा रहा है कि बिहार सरकार एक बार फिर कुछ नई रियायतों के साथ लॉकडाउन को अगले एक सप्ताह तक के लिए प्रभावी कर सकती है. तालाबंदी की अवधि बढ़ाई जाएगी या फिर अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होगी, इसे लेकर राज्य सरकार के फैसले पर नजर बनी रहेगी.
ब्लैक फंगस से बिगड़े हालत पर नजर
कोरोना के बाद बिहार में ब्लैक फंगस का संकट जहां गहराता जा रहा है, वहीं पटना एम्स में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को पिछले तीन दिनों से लाइपोसोमल एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन का डोज नहीं लग पा रहा है. ऐसे में जान जाने का खतरा हर पल है. आज भी हमारी ब्लैक फंगस से निजात के प्रयासों पर नजर बनी रहेगी.
बिहार में लगातार कम रहे कोरोना के मामले
बिहार में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 762 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,196 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 43 संक्रमितों की मौत हुई है.
पटना में 24X7 वैक्सीनेशन शुरू
कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूत करने की दिशा में आज से पटना के दो केन्द्रों पर 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा शुरू हो रही है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंप्लेक्स और होटल पाटलिपुत्र में यह व्यवस्था की गई है. इस नई व्यवस्था का शहरवासियों को कितना लाभ मिलेगा और कितनी सहूलियत होगी, इसपर हमारी नजर बनी रहेगी.
2 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन ट्रायल पर नजर
पटना एम्स में 2 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन ट्रायल चल रहा है. इस ट्रायल के पहले चरण में 12 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेट किया जा रहा है. वैक्सीनेशन ट्रायल को तीन चरण में बांटा गया है. ट्रायल के तीनों चरण में 25-25 बच्चों का वैक्सीनेशन होना है. ट्रायल में शामिल होने की अपील की जा रही है. इसपर भी हमारी नजर बनी रहेगी.
सूबे के मौसम पर पर नजर
मौसम विभाग ने बिहार के खगड़िया और मुंगेर के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटे में वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही बिहार के अन्य हिस्सों के मौसम पर भी हमारी नजर बनी रहेगी.
मानसूनी बादलों की रफ्तार पर नजर
दक्षिण-पश्चिम मानसून के ताजा रुख और देशव्यापी अच्छी और व्यापक बारिश की संभावना के मद्देनजर चालू खरीफ सीजन में अच्छी खेती का अनुमान है. केरल तट पर देर से पहुंचने के बावजूद मानसूनी बादलों ने रफ्तार पकड़ ली है. दक्षिणी राज्यों के साथ महाराष्ट्र होते हुए मानसून पूर्वोत्तर राज्यों में फैल चुका है. यह अगले तीन-चार दिनों में समूचे पूर्वी राज्यों और बंगाल की खाड़ी से लगे क्षेत्रों में सक्रिय हो जाएगा. उत्तरी क्षेत्र में भी इसके समय से पहुंचने की संभावना है.
बिहार से मजदूरों का पलायन जारी
कोरोना के कम होते मामले और हालात सामान्य होते ही बिहार से एक बार फिर मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. परदेस जा रहे मजदूर रोजगार को लेकर बिहार सरकार की दुहाई दे रहे हैं. हर रोज पटना जंक्शन से हजारों की संख्या में मजदूर दूसरे राज्य और शहर जा रहे हैं. सूबे से मजदूरों के पलायन पर हमारी नजर बनी रहेगी.
विमानों के परिचालन पर रहेगी नजर
बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण प्रभावी हो गया है. वहीं, कोरोना केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इस कारण से अब पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. पटना एयरपोर्ट से हजारों की संख्या यात्री दूसरे राज्यों और शहरों को जाने के लिए टिकट कटा रहे हैं. वहीं, पिछले सप्ताह अमूमन 1000 से 1300 लोग ही पटना एयरपोर्ट से सफर कर रहे थे. एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन की स्थिति पर हमारी नजर रहेगी.