पटना: बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी में अनुमंडल स्तरीय भीम संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष निराला ने किया. अध्यक्षता पटना जिला ग्रामीण अशोक सिंह, मंच का संचालन नुतन पासवान एवं मुख्य अतिथि के तौर पर विधान पार्षद रविंद्र सिंह, विधान पार्षद नीरज सिंह, विधान पार्षद गुलाम गौस समेत कई नेता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: विजय सिन्हा के नालंदा दौरे पर बोले, नीरज-'उन्मादी रामभक्त के जमानतदार बनने की करें घोषणा'
संविधान खतरे में: विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी इन दिनों हिंदू खतरे में ही की आवाज लगा रही हैं. लोग यहां देश में सभी पदों पर हिंदू भरे पड़े हैं फिर हिंदू कैसे खतरे में है. हिंदू खतरे में नहीं बल्कि हमारा संविधान खतरे में है. जहां पर लोग योगी मॉडल के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को योगी मॉडल की नहीं बल्कि अंबेडकर मॉडल की जरूरत है. विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि सांप्रदायिक माहौल खराब करते हुए चुनाव जीतना चाहते हैं. उनकी यह रणनीति बिहार में सफल नहीं होगी. बिहार के मुख्य नीतीश कुमार उनक यह सपना पूरा नहीं होने देंगे.
विपक्षी पार्टियों एकजुटः जनता दल यूनाइटेड के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि हर महादलित टोले में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. उससे पहले शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम किया जाएगा, जैसे दिवाली में लोग दिए जलाते हैं वैसे ही हर घर में अंबेडकर जयंती की संध्या पर दिए जलाएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में इस बार बीजेपी को जड़ से उखाड़ने का हम संकल्प ले रहे हैं. तमाम विपक्षी पार्टियों एकजुट हो चुकी हैं.
"बिहार के मुखिया नीतीश कुमार गांव से लेकर शहर तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करने में लगे हैं. जदयू कार्यकर्ताओं को यह टास्क दिया गया है गांव गांव जाकर महादलित टोला में जाकर बाबा साहब के मार्गदर्शन पर चलने संविधान के प्रति जागरूक होने, उनके अधिकार और उनके कर्तव्य के बारे में जागरूक करें"- संतोष कुमार निराला, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ जदयू