ETV Bharat / state

Bihar Nagar Nikay Chunav: मनेर में मतदान के दौरान हंगामा, फर्जी वोटिंग के आरोप में पुलिस और एजेंट के बीच नोकझोंक - तीसरे चरण का मतदान

पटना में मनेर नगर परिषद चुनाव को लेकर चल रहे मतदान में फर्जी वोटिंग को लेकर मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. लोगों का आरोप है कि एक प्रत्याशी के समर्थन में फर्जी वोटिंग का खेल चल रहा है.

maner Nagar Nikay Chunav
maner Nagar Nikay Chunav
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 1:56 PM IST

मनेर नगर परिषद चुनाव के दौरान हंगामा

पटना: बिहार में तीसरे चरण को लेकर नगर निकाय चुनाव का मतदान चल रहा है. इसी कड़ी में राजधानी के मनेर नगर परिषद में मतदान चल रहा है, जिसके लिए प्रशासन की तरफ से कुल 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के बीच मतदान केंद्र संख्या आठ पर फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिला.

फर्जी वोटिंग के आरोप में हंगामा: मतदान केंद्र पर मौजूद प्रत्याशी के एजेंट का आरोप है कि एक प्रत्याशी को जिताने को लेकर दूसरे जगह से लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग करायी जा रही है. जिसको लेकर हम सभी लोग विरोध कर रहे हैं. दूसरी और चिलचिलाती हुई गर्मी के बावजूद भी तमाम केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. पूरे जोश के साथ मतदान किया जा रहा है.

"मतदान केंद्र संख्या आठ के पीठासीन अधिकारी की मिलीभगत से मनेर के हल्दी छपरा से लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग कराया जा रहा है. हमलोगों ने विरोध किया तो गोली मारने की धमकी दी जा रही है. आशंका है कि एक प्रत्याशी को जिताने को लेकर यह खेल चल रहा है."- स्थानीय अभिकर्ता

पुलिस पर गंभीर आरोप: एजेंट ने आगे बताया कि जब फर्जी वोटिंग का विराध करने पहुंचे तो पुलिस ने भगा दिया. यहां तक की गोली मारने की धमकी दे रही है. हंगामा बढ़ते देख पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा को शांत कराया और मतदान केंद्र पर मतदान शुरू कराया.

शांतिपूर्ण मतदान जारी: आपको बता दें कि पटना जिले के मनेर नगर परिषद में आज बिहार नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. लगभग सभी केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से सुबह से मतदान जारी है. मनेर नगर परिषद में कुल मतदाताओं की संख्या 31,588 है.

प्रत्याशियों की संख्या: पहली बार हो रहे मनेर नगर परिषद चुनाव में नगर परिषद के अध्यक्ष के उम्मीदवार 11, जबकि उपाध्यक्ष के लिए 15 एवं पार्षद के लिए 109 लोगों ने अपना अपना नामांकन किया है. मतदान को लेकर तमाम केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और तमाम केंद्र पर लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है.

मनेर नगर परिषद चुनाव के दौरान हंगामा

पटना: बिहार में तीसरे चरण को लेकर नगर निकाय चुनाव का मतदान चल रहा है. इसी कड़ी में राजधानी के मनेर नगर परिषद में मतदान चल रहा है, जिसके लिए प्रशासन की तरफ से कुल 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के बीच मतदान केंद्र संख्या आठ पर फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिला.

फर्जी वोटिंग के आरोप में हंगामा: मतदान केंद्र पर मौजूद प्रत्याशी के एजेंट का आरोप है कि एक प्रत्याशी को जिताने को लेकर दूसरे जगह से लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग करायी जा रही है. जिसको लेकर हम सभी लोग विरोध कर रहे हैं. दूसरी और चिलचिलाती हुई गर्मी के बावजूद भी तमाम केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. पूरे जोश के साथ मतदान किया जा रहा है.

"मतदान केंद्र संख्या आठ के पीठासीन अधिकारी की मिलीभगत से मनेर के हल्दी छपरा से लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग कराया जा रहा है. हमलोगों ने विरोध किया तो गोली मारने की धमकी दी जा रही है. आशंका है कि एक प्रत्याशी को जिताने को लेकर यह खेल चल रहा है."- स्थानीय अभिकर्ता

पुलिस पर गंभीर आरोप: एजेंट ने आगे बताया कि जब फर्जी वोटिंग का विराध करने पहुंचे तो पुलिस ने भगा दिया. यहां तक की गोली मारने की धमकी दे रही है. हंगामा बढ़ते देख पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा को शांत कराया और मतदान केंद्र पर मतदान शुरू कराया.

शांतिपूर्ण मतदान जारी: आपको बता दें कि पटना जिले के मनेर नगर परिषद में आज बिहार नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. लगभग सभी केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से सुबह से मतदान जारी है. मनेर नगर परिषद में कुल मतदाताओं की संख्या 31,588 है.

प्रत्याशियों की संख्या: पहली बार हो रहे मनेर नगर परिषद चुनाव में नगर परिषद के अध्यक्ष के उम्मीदवार 11, जबकि उपाध्यक्ष के लिए 15 एवं पार्षद के लिए 109 लोगों ने अपना अपना नामांकन किया है. मतदान को लेकर तमाम केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और तमाम केंद्र पर लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.