पटना: बिहार संग्रहालय द्वारा आयोजित बिहार संग्रहालय बिनाले 2021 के अंतिम दिन रविवार को वर्चुअल टूर और मास्टर क्लास का आयोजन किया गया. देश में पहली बार हो रहे संग्रहालय बिनाले की मेजबानी बिहार संग्रहालय ने की. सात दिवसीय इस बिनाले में देश के 13 संग्रहालय और विदेश के कई संगठनों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- बिहार को इथेनॉल हब बनाने की कवायद तेज, शाहनवाज हुसैन ने कहा- ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित
वर्चुअल तरीके हुआ कार्यक्रम
22 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित संग्रहालय बिनाले कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया. इसमें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, वर्चुअल टूर और मास्टर क्लास शामिल रहे. कार्यक्रम में रविवार को अंतिम दिन 5 वर्चुअल टूर और तीन मास्टर क्लास का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से कला और संस्कृति के बारे में लोगों को विशेषज्ञों ने जानकारी दी.
5 संग्रहालय की कराई गई वर्चुअल सैर
मास्टर क्लास में इंटरनेट के दौर में संग्रहालय की सैर, वर्नाकुलर मॉडर्निटी, भाषा मीडिया और बिहारी स्मृतियों जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी. वहीं, वर्चुअल टूर ऑफ म्यूजियम में पिरामल म्यूजियम ऑफ आर्ट मुंबई, मानव अधिकारों के लिए कनाडाई संग्रहालय कनाडा, सरमाया आर्ट फाउंडेशन, म्यूजियमयों मारिनो मारिनी संग्रहालय इटली और विरासत-ए-खालसा आनंदपुर साहिब की सैर कराई गई.
वर्चुअल टूर के दौरान संग्रहालय में रखी वस्तुओं और वहां की संस्कृति के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई. कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के सभी प्रमुख संग्रहालय के इतिहास और कलाकृतियों को एक प्लेटफार्म पर लाना था ताकि देश और दुनिया के लोग भारत के संग्रहालय और उसमें रखी गईं कलाकृतियों से अवगत हो सकें. उन्हें विस्तृत जानकारी हासिल हो सके.
यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बिहार को जोड़ने की तैयारी, अब दिल्ली पहुंचना होगा आसान