पटना: एक मामले में पटना हाई कोर्ट से बिहार सरकार की कैबिनेट मंत्री लेशी सिंह (Bihar Minister Leshi Singh) को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने इस मामले से मंत्री का नाम हटाने का निर्देश दिया है. एक जनहित याचिका में राज्य की कैबिनेट मंत्री को प्रतिवादी बनाने को लेकर कोर्ट ने हैरानी जताई. दरअसल, यह मामला बिहार राज्य खाद्य निगम के वित्तीय लेखा जोखा के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट को नियुक्त करने हेतु जारी किए गए टेंडर नोटिस को रद्द करने से जुड़ा हुआ है.
मुख्य न्यायाधीश संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) एवं न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने इस जनहित याचिका में दर्ज कैबिनेट मंत्री के नाम को प्रतिवादी की सूची से हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी. जनहित याचिका में मंत्री को भी प्रतिवादी बनाने पर पटना हाई कोर्ट ने हैरानी जताते हुए तल्ख टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि याचिका को बिना सोचे समझे आखिर ऐसे मामलें क्यों दायर किया जाते हैं?
ये भी पढ़ें: आज होगा फैसला! लॉकडाउन में कितनी मिलेगी छूट.. कब से खुल सकेंगे स्कूल-कॉलेज?
इस नोटिस के विरुद्ध सीए संजय कुमार झा ने एक जनहित याचिका दायर की थी. इसमें पहला प्रतिवादी खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह को बनाया गया था. सुनवाई के दौरान राज्य खाद्य निगम के वरीय अधिवक्ता अंजनी कुमार ने प्रारंभिक आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि इस याचिका में सरकार की कैबिनेट मंत्री को प्रतिवादी बनाना गलत और अनुचित है.
इसलिए उन्होंने याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट से याचिकाकर्ता पर अर्थदंड लगाने का अनुरोध किया था. उन्होंने कोर्ट को बताया कि मंत्री की कार्यवाही कोई व्यक्तिगत नहीं है और न ही कोई दुर्भावना का आरोप लगाया गया है. फिर रिट याचिकाओं में मंत्री को प्रतिवादी बनाना न ही सिर्फ अनुचित है, बल्कि कानूनी प्रक्रियाओं का दुरुपयोग भी है. चूंकि याचिकाकर्ता के वकील की तबियत खराब थी, इसलिए मामले को स्थगित करने का अनुरोध कोर्ट से किया गया था. चीफ जस्टिस संजय करोल की खण्डपीठ ने याचिका में दर्ज कैबिनेट मंत्री का नाम प्रतिवादियों की सूची से हटाने का निर्देश रजिस्ट्री को देते हुए मामले को 7 फरवरी, 2022 तक स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ें: बीपीएससी अभ्यर्थी ध्यान दें, 26 फरवरी को होगी BPSC LDC की PT परीक्षा
इसी प्रकार से दरभंगा के हायाघाट को नगर पंचायत बनाने को लेकर दायर हुई एक अन्य जनहित याचिका में भारत के महालेखाकार को प्रतिवादी बनाए जाने को लेकर भी कोर्ट ने अपनी नाराजगी जताई थी. खण्डपीठ ने याचिकाकर्ता विश्वनाथ मिश्रा के अधिवक्ता को जनहित याचिका वापस लेने की अनुमति देते हुए मामले को निष्पादित कर दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP