ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र को लेकर बिहार विधानमंडल तैयार.. इस बार छाए रहेंगे ये मुद्दे.. धारा 144 लागू - Bihar Legislature Winter Session

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) सोमवार से शुरू हो रहा है. इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं विपक्ष भी सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है.

bihar legislative assembly
bihar legislative assembly
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:50 PM IST

पटना: सोमवार से बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. ये 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा. इसको लेकर बिहार विधानमंडल के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया है. विपक्ष के तेवर देखकर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. इसको लेकर जहां विपक्ष ने तैयारी पूरी कर ली है, वहीं सरकार भी कमर कस चुकी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र: अपराध, जहरीली शराब और यूनिवर्सिटी करप्शन पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सूबे में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शराबबंदी जैसे सुलगते मुद्दों को लेकर सदन के अंदर और बाहर राजनीति चरम पर होने की पूरी उम्मीद है.

एक तरफ दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत से गदगद सत्ता पक्ष पूरे उत्साह के साथ सदन में उपस्थित होगा, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में तनिक भी कसर नहीं छोड़ने वाला है. उपचुनाव में अलग हुई आरजेडी-कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं. उम्मीद है कि सदन में कई विधेयक भी लाए जाएंगे.

विपक्ष का आरोप है कि सरकार विपक्ष के डर से ही सत्र छोटा बुलाई है. यह भी सरकार की साजिश है. विपक्ष पूरी एकजुटता से छोटे सत्र में भी जनता के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा. नेताओं का कहना है वे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे.

इसे भी पढ़ें: हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस

वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि सदन की कार्यवाही सही ढंग से चले, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. विपक्षी सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दिया जा सके, इसकी भी तैयारियां की गई हैं. सभी प्रश्नों के उत्तर सरकार देगी.

29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे:

  • पहले दिन नए सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलाया जाएगा.
  • बिहार विधान मंडल में राज्यपाल के स्वीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखेंगे.
  • वित्तीय वर्ष 2021-22 का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी भी सदन पटल पर रखा जाएगा.
  • 30 नवंबर और 1 दिसंबर को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे.
  • 2 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर विवाद होगा और संबंधी विनियोग विधेयक पर मतदान होगा.
  • 3 दिसंबर को गैर सरकारी मसलों पर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्रः एकजुट होगा विपक्ष? सरकार की क्या है तैयारी, जानें सब कुछ

सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक न हो, डीएम और एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को कई निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि सत्र के दौरान पटना में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिये गए हैं. वहीं, शिष्टाचार बरतने के लिए भी कहा गया है.

सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे अधिक जोर रहता है. विधानसभा के मुख्य गेट से लेकर विधानसभा पोर्टिको तक सुरक्षाकर्मियों को किस तरह से शिष्टाचार बरतना है और सुरक्षा को लेकर क्या कुछ करना है डीएम और एसएसपी ने एक-एक कर सभी पुलिसकर्मियों को समझाया है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने साफ कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: 29 नवंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, DM-SSP ने लिया तैयारियों का जायजा

पटना: सोमवार से बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. ये 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा. इसको लेकर बिहार विधानमंडल के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया है. विपक्ष के तेवर देखकर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. इसको लेकर जहां विपक्ष ने तैयारी पूरी कर ली है, वहीं सरकार भी कमर कस चुकी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र: अपराध, जहरीली शराब और यूनिवर्सिटी करप्शन पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सूबे में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शराबबंदी जैसे सुलगते मुद्दों को लेकर सदन के अंदर और बाहर राजनीति चरम पर होने की पूरी उम्मीद है.

एक तरफ दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत से गदगद सत्ता पक्ष पूरे उत्साह के साथ सदन में उपस्थित होगा, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में तनिक भी कसर नहीं छोड़ने वाला है. उपचुनाव में अलग हुई आरजेडी-कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं. उम्मीद है कि सदन में कई विधेयक भी लाए जाएंगे.

विपक्ष का आरोप है कि सरकार विपक्ष के डर से ही सत्र छोटा बुलाई है. यह भी सरकार की साजिश है. विपक्ष पूरी एकजुटता से छोटे सत्र में भी जनता के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा. नेताओं का कहना है वे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे.

इसे भी पढ़ें: हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस

वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि सदन की कार्यवाही सही ढंग से चले, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. विपक्षी सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दिया जा सके, इसकी भी तैयारियां की गई हैं. सभी प्रश्नों के उत्तर सरकार देगी.

29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे:

  • पहले दिन नए सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलाया जाएगा.
  • बिहार विधान मंडल में राज्यपाल के स्वीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखेंगे.
  • वित्तीय वर्ष 2021-22 का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी भी सदन पटल पर रखा जाएगा.
  • 30 नवंबर और 1 दिसंबर को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे.
  • 2 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर विवाद होगा और संबंधी विनियोग विधेयक पर मतदान होगा.
  • 3 दिसंबर को गैर सरकारी मसलों पर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्रः एकजुट होगा विपक्ष? सरकार की क्या है तैयारी, जानें सब कुछ

सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक न हो, डीएम और एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को कई निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि सत्र के दौरान पटना में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिये गए हैं. वहीं, शिष्टाचार बरतने के लिए भी कहा गया है.

सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे अधिक जोर रहता है. विधानसभा के मुख्य गेट से लेकर विधानसभा पोर्टिको तक सुरक्षाकर्मियों को किस तरह से शिष्टाचार बरतना है और सुरक्षा को लेकर क्या कुछ करना है डीएम और एसएसपी ने एक-एक कर सभी पुलिसकर्मियों को समझाया है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने साफ कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: 29 नवंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, DM-SSP ने लिया तैयारियों का जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.