पटनाः बिहार विधान परिषद में आज पूर्व कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को कुर्सी सौंपी और देवेश चंद्र ने पद भार ग्रहण (chairman Devesh Chandra Thakur took charge) किया. इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित बिहार विधान परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे. नए सभापति को बधाई देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय सिन्हा का इस्तीफा, नरेंद्र यादव को सौंपी जिम्मेवारी
'हमें जो जिम्मेवारी दी गई उसे निष्पक्ष होकर निभाया' :सदन में बोलते हुए कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि हमें जो जिम्मेवारी दी गयी थी, अपने हिसाब से हमने सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को ध्यान में रखकर सदन की कार्रवाई को चलाया. हमारी कोशिश रही कि जनप्रतिनिधियों के ज्यादा से ज्यादा सवालों का उत्तर सदन में मिले जो कि हो भी रहा था.
"हमें जो जिम्मेवारी दी गयी थी अपने हिसाब से हमने सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को ध्यान में रखकर सदन की कार्रवाई को चलाया. आज सदन की जिम्मेवारी देवेश चंद्र ठाकुर को मिली है उनको में शुभकामना देता हूं"- अवधेश नारायण सिंह, पूर्व सभापति, विधान परिषद
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नए सभापति का स्वागत किया और शुभकामना दी. इस दौरान सदन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी सहित सभी मंत्री और विपक्षी सदस्य भी मौजूद रहे. देवेश चंद्र ठाकुर के सभापति चुने जाने पर विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने भी उन्हें बधाई दी. सीएम नीतीश ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर से काफी उम्मीदें हैं. वहीं, सम्राट चौधरी ने आश्वस्त किया कि पूरा विपक्ष आपकी पूरी मदद करेगा.आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद को आज नया सभापति मिल गया. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर आज गुरुवार को विधिवत विधान परिषद के सभापति निर्वाचित हो गए.