पटना : बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद बीजेपी के कई नेता जख्मी हैं. सांसद तक को चोट लगी है. घटना से आक्रोशित बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है. विजय सिन्हा ने शुक्रवार को बीजेपी के राजभवन मार्च का ऐलान भी कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Gherao : 'मैं सांसद हूं मुझे लाठी न मारो..' फिर भी जनार्दन सिग्रीवाल पर बरसी पुलिस की लाठी
''हम लोगों ने पहले से ही विधानसभा मार्च का ऐलान कर रखा था. पहले विधानसभा में अध्यक्ष ने पक्षपात करते हुए जिस प्रकार से कार्रवाई की, हमारा माइक बंद कर दिया. हमारे विधायकों को मार्शल से बाहर निकलवा दिया और उसके बाद विधानसभा मार्च के दौरान जिस प्रकार से लाठी से पीटा गया है, हमारे एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है. हम लोग इसे छोड़ने वाले नहीं हैं.'' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
'शुक्रवार को होगा बिहार राजभवन मार्च' : हम लोग विधानसभा का मार्च 10 लाख नौकरी देने का जो वादा किए थे, उसे पूरा नहीं किए. चार्जशीटेड डिप्टी सीएम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने साथ लेकर घूम रहे हैं. इन सब मुद्दों को लेकर हम लोगों ने विधानसभा घेराव किया था. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जो कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई है नीतीश कुमार और तेजस्वी के इशारे पर की गई है. हम लोग कल इस घटना को लेकर राजभवन मार्च करेंगे.
लाठीचार्ज कांड से बीजेपी के नेता आक्रोशित : विधानसभा मार्च में पुलिसिया कार्रवाई से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. बिहार में मानसून सत्र चल रहा है, लेकिन आज दूसरे हाफ में बीजेपी विधायकों को इनकम टैक्स से विधानसभा आने तक नहीं दिया गया. इसको लेकर भी नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की नाराजगी साफ दिख रही है. बीजेपी के विधायकों की अनुपस्थिति में ही विधानसभा के दूसरे सत्र की कार्यवाही चली है. अब देखना है बीजेपी की आगे क्या रणनीति होती है. ऐसे राजभवन मार्च का ऐलान तो बीजेपी ने कर दिया है.