ETV Bharat / state

रिकॉर्ड के बावजूद डबल डोज वैक्सीनेशन में पिछड़ रहा बिहार, हार्ड इम्यूनिटी के लिए रोड मैप की दरकार - Vaccine to 6 crore people in 6 months

बिहार में 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, लेकिन राज्य डबल डोज वैक्सीनेशन (Vaccination) में पिछड़ रहा है. जानकारों का मानना है कि हार्ड इम्यूनिटी (Hard Immunity) के लिए रोड मैप की दरकार है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:29 PM IST

पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञ आशंकित हैं. बिहार जैसे राज्यों के सामने भी बड़ी चुनौती है, बिहार में 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, लेकिन हार्ड इम्यूनिटी (Hard Immunity) के लिए रोड मैप की दरकार है.

ये भी पढ़ें- 'PM के जन्मदिन पर 33 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन, 6 महीने में 6 करोड़ लक्ष्य के करीब'

वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है. बिहार में वैक्सीनेशन की रफ्तार से सरकार ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था. 3 महीने में ही स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य को पूरा करने के करीब है. अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है.

देखें रिपोर्ट

बिहार में 1 दिन में 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देकर रिकॉर्ड बनाने का भी काम किया है. 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिए जाने के बावजूद बिहार के सामने चुनौती बरकरार है. हार्ड इम्यूनिटी के लिए बिहार को बहुत कुछ करने की जरूरत है. डबल डोज वैक्सीन के जरिए ही हार्ड इम्यूनिटी को हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 'संकल्प' से वैक्सीनेशन के शिखर पर बिहार.. संसाधन की कमी और बाढ़ भी नहीं बन सकी रोड़ा

बिहार में अब तक 5 करोड़ 7 लाख 98 हजार 47 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. डबल डोज वैक्सीनेशन के मामले में बिहार पीछे है. बिहार में अब तक कुल मिलाकर 95 लाख 47197 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. अरवल जिले में सिर्फ 51,228 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं. शेखपुरा में 51,620 लोगों को दोनों डोज लगे हैं. लखीसराय में 64,770 लोगों को ही वैक्सीन के दोनों डोज मिले हैं. किशनगंज में 99,840 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं.

''सरकार भले ही अपना पीठ थपथपा रही है, लेकिन अभी स्वास्थ्य विभाग वास्तविक लक्ष्य से काफी पीछे है. हार्ड इम्यूनिटी के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को डबल डोज वैक्सीन देने होंगे.''- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

ये भी पढ़ें- बिहार में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण जवाब है उन लोगों को जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे: मंगल पांडेय

''सरकार ने वैक्सीनेशन में बेहतर काम किया है. तेज गति से वैक्सीन दिए जा रहे हैं, लेकिन डबल डोज वैक्सीनेशन के मामले में बिहार पीछे है. कई जिले और भी पीछे चल रहे हैं. बिहार हार्ड इम्यूनिटी हासिल करें, इसके लिए नए रोड मैप की जरूरत है.''- डॉक्टर संजय कुमार, विशेषज्ञ

''हम वैक्सीनेशन के क्षेत्र में हर रोज नई ऊंचाई प्राप्त कर रहे हैं. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करना चाहते हैं. लोगों को दोनों डोज वैक्सीन लगे, इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर बना कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, जानिए प्रतिक्रियाएं

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के मेगा अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से की थी. वैक्सीनेशन के लिए बिहार में 17000 सेंटर बनाए गए थे. 50 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान में लगाया गया था. बिहार में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 4 करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.

पूरे देश में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था. इस दौरान 2.50 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया था. वहीं, पीएम मोदी ने रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए डॉक्टरों, इनोवेटर्स, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया था.

पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञ आशंकित हैं. बिहार जैसे राज्यों के सामने भी बड़ी चुनौती है, बिहार में 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, लेकिन हार्ड इम्यूनिटी (Hard Immunity) के लिए रोड मैप की दरकार है.

ये भी पढ़ें- 'PM के जन्मदिन पर 33 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन, 6 महीने में 6 करोड़ लक्ष्य के करीब'

वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है. बिहार में वैक्सीनेशन की रफ्तार से सरकार ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था. 3 महीने में ही स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य को पूरा करने के करीब है. अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है.

देखें रिपोर्ट

बिहार में 1 दिन में 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देकर रिकॉर्ड बनाने का भी काम किया है. 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिए जाने के बावजूद बिहार के सामने चुनौती बरकरार है. हार्ड इम्यूनिटी के लिए बिहार को बहुत कुछ करने की जरूरत है. डबल डोज वैक्सीन के जरिए ही हार्ड इम्यूनिटी को हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 'संकल्प' से वैक्सीनेशन के शिखर पर बिहार.. संसाधन की कमी और बाढ़ भी नहीं बन सकी रोड़ा

बिहार में अब तक 5 करोड़ 7 लाख 98 हजार 47 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. डबल डोज वैक्सीनेशन के मामले में बिहार पीछे है. बिहार में अब तक कुल मिलाकर 95 लाख 47197 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. अरवल जिले में सिर्फ 51,228 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं. शेखपुरा में 51,620 लोगों को दोनों डोज लगे हैं. लखीसराय में 64,770 लोगों को ही वैक्सीन के दोनों डोज मिले हैं. किशनगंज में 99,840 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं.

''सरकार भले ही अपना पीठ थपथपा रही है, लेकिन अभी स्वास्थ्य विभाग वास्तविक लक्ष्य से काफी पीछे है. हार्ड इम्यूनिटी के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को डबल डोज वैक्सीन देने होंगे.''- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

ये भी पढ़ें- बिहार में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण जवाब है उन लोगों को जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे: मंगल पांडेय

''सरकार ने वैक्सीनेशन में बेहतर काम किया है. तेज गति से वैक्सीन दिए जा रहे हैं, लेकिन डबल डोज वैक्सीनेशन के मामले में बिहार पीछे है. कई जिले और भी पीछे चल रहे हैं. बिहार हार्ड इम्यूनिटी हासिल करें, इसके लिए नए रोड मैप की जरूरत है.''- डॉक्टर संजय कुमार, विशेषज्ञ

''हम वैक्सीनेशन के क्षेत्र में हर रोज नई ऊंचाई प्राप्त कर रहे हैं. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करना चाहते हैं. लोगों को दोनों डोज वैक्सीन लगे, इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर बना कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, जानिए प्रतिक्रियाएं

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के मेगा अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से की थी. वैक्सीनेशन के लिए बिहार में 17000 सेंटर बनाए गए थे. 50 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान में लगाया गया था. बिहार में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 4 करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.

पूरे देश में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था. इस दौरान 2.50 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया था. वहीं, पीएम मोदी ने रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए डॉक्टरों, इनोवेटर्स, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.