पटनाः बिहार में सोमवार से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा शुरू हो गई है. जिसके लिए पूरे बिहार में कुल 1283 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. सभी केंद्रों पर जोनल सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
परीक्षार्थियों की दो बार होगी जांच
बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. जिस में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों की दो बार जांच की जा रही है. उसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया जा रहा है. राज्य भर में कुल 12लाख 5 हजार 390 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड के तरफ से निर्देश दिया गया है कि आप अपने साथ कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ना लाएं या फिर जूता पहनकर नहीं आना है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू, इन बातों का रखें ध्यान
9:30 बजे आने पर नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं, अन्यथा 9:30 बजे भी आने पर उनको परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. परीक्षा के पहले दिन फिजिक्स का एग्जाम है. जिसको लेकर परीक्षार्थी पूरी तरह से तैयार हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में ली जा रही है. पहली पाली 9:30 पर है और दूसरी पाली 1:45 पर शुरू होगी. बोर्ड के तरफ से परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए पूरी व्यवस्था हो गई है.
परीक्षार्थियों ने कहा तैयार हैं हम
परीक्षार्थियों का कहना है कि हम इस परीक्षा में सफल होंगे. हम किसी भी तरह की कोई नकल नहीं करेंगे. परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बोर्ड के जरिए जो भी दिशा निर्देश दिया गया है, हम उन सभी निर्देशों का पालन करेंगे. बता दें कि परीक्षा देने आए परीक्षार्थी अभी भी विषय की रीडिंग कर रहे थे.