पटनाः बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Inter Exam 2022) के पहले दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी पटना में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 78856 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. राजधानी पटना के बेली रोड से सटे जेडी वीमेंस कॉलेज में बने आदर्श परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकली छात्राओं ने प्रश्नपत्र के बारे में मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है.
इसे भी पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले दिन गणित का पेपर, फ्रिस्किंग के बाद परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मिला प्रवेश
ज्यादातर छात्राओं ने गणित के प्रश्न (Bihar Inter Exam Maths Question Paper) को आसान बताया. आपको यह भी बताते चलें कि गणित की परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर मैथ्स के प्रश्नपत्र वायरल हो रहे थे. लेकिन परीक्षा देकर निकले छात्रों ने इसे अफवाह बताया. छात्रा गुंजा ने बताया कि प्रश्न पत्र अधिक कठिन नहीं थे. परीक्षा केंद्र पर कोरोना के नियमों को पूरी गंभीरता से पालन किया गया और परीक्षा हॉल में भी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था.
गुंजा बताती है कि गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन किए जाने बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया है. छात्रा मुस्कान ने बताया कि उनकी परीक्षा अच्छी गई है. जान्ह्वी ने कहा कि जब वह परीक्षा देकर बाहर निकली तो पता चला कि गणित के प्रश्न वायरल थे. लेकिन जब उन्होंने इसका मिलान किया तो प्रश्न मिले ही नहीं. वह बताती हैं कि सभी विषयों के लिए उनकी अच्छी तैयारी है. अगली परीक्षा बुधवार को भौतिकी विषय की है.
ये भी पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षा शुरू, जानिए कब तक चलेंगी परीक्षाएं
छात्रा रितिका कुमारी ने भी वायरल हो रहे प्रश्न को गलत बताया. संभावना जताते हुए उसने कहा कि वायरल हो रहा क्वेश्चन पेपर किसी गेस पेपर का मालूम होता है. हालांकि, उसकी परीक्षा अच्छी गई है और परीक्षा केंद्र पर कोरोना को देखते हुए व्यवस्था काफी अच्छी है.
हालांकि, छात्राओं ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजेशन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाएं अच्छी हैं. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गई. कोरोना के मद्देनजर हमें कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP