ETV Bharat / state

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सरकार को लिखा पत्र, कहा- टीकाकरण और जांच बढ़ाएं - Industries in Bihar

बिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण काफी तेजी से पैर पसार रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. टीकाकरण भी काफी तेजी से हो रहा है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कई सुझाव दिए हैं.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:24 AM IST

पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर एसोसिएशन सभागार में टीकाकरण केंद्र खोलने और उद्योग से जुड़े लोगों का यहां टीकाकरण करने की मांग की है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि उद्योग सेक्टर से जुड़े काफी लोग संक्रमित हुए हैं. अभी तक उद्योग से जुडे़ लोगों का पूर्णतया वैक्सीनेशन नहीं किया गया है. सरकार जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाकर लोगों का टीकाकरण करें.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: आपराधिक सिंडीकेट का पर्दाफाश, 4 हजार रैपिड एंटीजन किट बरामद

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में औद्योगिक गतिविधियों को जारी रखना सरकार का काफी सराहनीय निर्णय है. इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं. हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों और सुझाव को मानेगी और उचित कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: कटिहार रेलवे जंक्शन पर 226 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, ट्रेन के जरिए लाया गया था कटिहार

निजी अस्पतालों में टीकाकरण फिर से चालू करने की मांग
वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर निशुल्क टीकाकरण का अभियान चल रहा था, लेकिन निजी अस्पतालों में टीकाकरण पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है.

जिस तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है, अभी अधिक टीकाकरण केंद्र शहरों और गांवों में खोलना सबसे जरूरी है. जिससे जल्द से जल्द सभी लोगों का टीकाकरण किया जाये. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार ने जो फैसला किया है, उस पर विचार करे.

खेतान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग सबसे जरूरी है. साथ ही कोरोना का टीका लगावाएं.

पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर एसोसिएशन सभागार में टीकाकरण केंद्र खोलने और उद्योग से जुड़े लोगों का यहां टीकाकरण करने की मांग की है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि उद्योग सेक्टर से जुड़े काफी लोग संक्रमित हुए हैं. अभी तक उद्योग से जुडे़ लोगों का पूर्णतया वैक्सीनेशन नहीं किया गया है. सरकार जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाकर लोगों का टीकाकरण करें.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: आपराधिक सिंडीकेट का पर्दाफाश, 4 हजार रैपिड एंटीजन किट बरामद

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में औद्योगिक गतिविधियों को जारी रखना सरकार का काफी सराहनीय निर्णय है. इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं. हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों और सुझाव को मानेगी और उचित कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: कटिहार रेलवे जंक्शन पर 226 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, ट्रेन के जरिए लाया गया था कटिहार

निजी अस्पतालों में टीकाकरण फिर से चालू करने की मांग
वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर निशुल्क टीकाकरण का अभियान चल रहा था, लेकिन निजी अस्पतालों में टीकाकरण पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है.

जिस तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है, अभी अधिक टीकाकरण केंद्र शहरों और गांवों में खोलना सबसे जरूरी है. जिससे जल्द से जल्द सभी लोगों का टीकाकरण किया जाये. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार ने जो फैसला किया है, उस पर विचार करे.

खेतान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग सबसे जरूरी है. साथ ही कोरोना का टीका लगावाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.