पटना: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है. भारत समेत तमाम देशों में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं. इसी को देखते हुए शनीवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है.
कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित
बता दें कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा 10 सितंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन इस दौरान कई अधिकारी अपने काम में व्यस्तता के कारण उसमें पहुंच नहीं पाए थे, ऐसे में उन्हें आज एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया है. एसोसिएसन के कार्यक्रम के दौरान नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा, दानापुर रेल मंडल के रेल मंडल प्रबंधक सुनील कुमार को सम्मान पत्र, पौधा और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी जानकारी
वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा की कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में भी इन योद्धाओं ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा बिहार की जनता को प्रदान कि है, इसलिए उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हमने उन्हें सम्मानित किया है और यह एक छोटी सी शुरुआत है अब यह कारवां यूं ही जारी रहेगा.