पटना: राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. पटना के अगमकुआं स्थित एनएमसीएच में लगातार मरीजों की मौत से अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा है.
ये भी पढ़ें- पटना में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, नगर निगम की बढ़ी जिम्मेदारियां
मंत्री मंगल पांडेय ने किया निरीक्षण
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एनएमसीएच अस्पताल के नव निर्मित मातृ शिशु हॉस्पिटल विभाग पहुंचे. जहां कोरोना मरीजों से मिलने के बाद उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 15 की मौत : बिहार में बढ़े कोरोना मरीज, कम हुआ 'रिकवरी रेट'
''बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिये सूबे की सरकार और स्वास्थ्य विभाग तत्पर है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 44 बेड और बढ़ाए गए हैं. आज रात से एम्स में 30-30 बेड बढ़ जाएंगे. दवा से लेकर अन्य जरूरतों का समान देने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. पिछले कुछ दिनों से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिसमें मरीजों की मौतें भी हुई है, जो दुखद है''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री