पटना: कोरोना महामारी के बीच लोगों की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग ने संजीवन ऐप को लॉन्च किया गया है. इस ऐप के जरिए कोरोना से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. साथ ही इस ऐप से संक्रमण से बचाव के उपाय, जांच, उपचार और नजदीकी हॉस्पिटल में खाली बेड की जानकारी मिलेगी.
प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
संजीवन ऐप के जरिये संक्रमितों को जानकारी मिलेगी कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए क्या करना है, इसकी जांच कहां करानी है और किन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. संजीवन मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज की जा सकती है. जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
-
कोरोना महामारी के बीच लोगों की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग के संजीवन ऐप को डाउनलोड करें। इस ऐप के जरिए कोरोना से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। #BiharHealthDept #COVID19
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🌐गूगल प्ले-स्टोर लिंक: https://t.co/lq7WpRm3Ls pic.twitter.com/hdZbrHdBWr
">कोरोना महामारी के बीच लोगों की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग के संजीवन ऐप को डाउनलोड करें। इस ऐप के जरिए कोरोना से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। #BiharHealthDept #COVID19
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 6, 2021
🌐गूगल प्ले-स्टोर लिंक: https://t.co/lq7WpRm3Ls pic.twitter.com/hdZbrHdBWrकोरोना महामारी के बीच लोगों की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग के संजीवन ऐप को डाउनलोड करें। इस ऐप के जरिए कोरोना से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। #BiharHealthDept #COVID19
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 6, 2021
🌐गूगल प्ले-स्टोर लिंक: https://t.co/lq7WpRm3Ls pic.twitter.com/hdZbrHdBWr
- कोविड-19 जांच के लिए स्वयं पंजीकरण
- चैट बॉक्स की सुविधा, जिस पर कोविड-19 से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
- नजदीकी कोविड स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी
- आइसोलेशन सेंटर में बेड उपलब्धता की जानकारी
- राज्य में कोविड-19 संबंधी सभी जानकारी संजीवन ऐप पर उपलब्ध
- इस ऐप में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है.
- ऐप से टॉल फ्री नंबर 102, चिकित्सीय सलाह और परामर्श के लिए टॉल फ्री नंबर 104 पर डायल किया जा सकता है.
- इस ऐप को राज्य स्वास्थ्य समिति के बेवसाइट statehealthsocietybihar.org या स्वास्थ्य विभाग के बेवसाइट www.health.bih.nic.in पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है.