देवघर/पटना: बिहार के नव नियुक्त राज्यपाल फागू चौहान आज बाबाधाम पहुंचेंगे. जहां भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. उनकी स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
राज्यपाल फागू चौहान आज सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से देवघर पहुंचेंगे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें कुमैथा स्थित अस्थाई हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा परिसदन पहुंचेंगे. जहां कुछ देर आराम करने के बाद वो सीधे बाबा मंदिर जाएंगे. शाम 4 बजे कुमैथा हेलीपैड से सीधे पटना रवाना हो जायेंगे.
बिहार के 40वें राज्यपाल हैं फागू चौहान
गौरतलब है कि सूबे के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने कल राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही ने फागू चौहान को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. फागू चौहान बिहार के 40वें राज्यपाल बने हैं.
रविवार को पहुंचे थे पटना
बता दें कि रविवार को नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान पटना पहुंचे थे. जहां पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. साथ ही स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
कौन हैं फागू चौहान
1985 में दमकिपा पार्टी से विधायक बनकर बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी. फागू चौहान लोकप्रिय विधायकों में गिने जाने वाले नेताओं में शामिल हैं. यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र से वो छठी बार विधायक रह चुके हैं. शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पिछले सप्ताह राज्यपालों के तबादले का नोटिस जारी किया गया था. इसमें फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया है और राज्यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है.