ETV Bharat / state

आज देव नगरी पहुंचेंगे राज्यपाल फागू चौहान, बाबाधाम में करेंगे पूजा-अर्चना

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान देवघर में बाबा भोलेनाथ का पूजा करने आएंगे. उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शाम 4 बजे कुमैथा हेलीपैड से सीधे पटना रवाना हो जायेंगे.

देवघर यात्रा पर राज्यपाल फागू चौहान
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:16 AM IST

देवघर/पटना: बिहार के नव नियुक्त राज्यपाल फागू चौहान आज बाबाधाम पहुंचेंगे. जहां भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. उनकी स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

governor phagu chauhan on airport
राज्यपाल फागू चौहान

राज्यपाल फागू चौहान आज सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से देवघर पहुंचेंगे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें कुमैथा स्थित अस्थाई हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा परिसदन पहुंचेंगे. जहां कुछ देर आराम करने के बाद वो सीधे बाबा मंदिर जाएंगे. शाम 4 बजे कुमैथा हेलीपैड से सीधे पटना रवाना हो जायेंगे.

बिहार के 40वें राज्यपाल हैं फागू चौहान
गौरतलब है कि सूबे के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने कल राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही ने फागू चौहान को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. फागू चौहान बिहार के 40वें राज्यपाल बने हैं.

phagu chauhan
राज्यपाल फागू चौहान

रविवार को पहुंचे थे पटना
बता दें कि रविवार को नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान पटना पहुंचे थे. जहां पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. साथ ही स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

phagu chauhan taking oath in governor house
राजभवन में शपथ लेते राज्यपाल फागू चौहान

कौन हैं फागू चौहान
1985 में दमकिपा पार्टी से विधायक बनकर बिहार के नवनियुक्त राज्‍यपाल फागू चौहान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी. फागू चौहान लोकप्रिय विधायकों में गिने जाने वाले नेताओं में शामिल हैं. यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र से वो छठी बार विधायक रह चुके हैं. शुक्रवार को उन्‍होंने विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है. बता दें कि पिछले सप्ताह राज्यपालों के तबादले का नोटिस जारी किया गया था. इसमें फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया है और राज्‍यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है.

देवघर/पटना: बिहार के नव नियुक्त राज्यपाल फागू चौहान आज बाबाधाम पहुंचेंगे. जहां भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. उनकी स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

governor phagu chauhan on airport
राज्यपाल फागू चौहान

राज्यपाल फागू चौहान आज सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से देवघर पहुंचेंगे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें कुमैथा स्थित अस्थाई हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा परिसदन पहुंचेंगे. जहां कुछ देर आराम करने के बाद वो सीधे बाबा मंदिर जाएंगे. शाम 4 बजे कुमैथा हेलीपैड से सीधे पटना रवाना हो जायेंगे.

बिहार के 40वें राज्यपाल हैं फागू चौहान
गौरतलब है कि सूबे के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने कल राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही ने फागू चौहान को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. फागू चौहान बिहार के 40वें राज्यपाल बने हैं.

phagu chauhan
राज्यपाल फागू चौहान

रविवार को पहुंचे थे पटना
बता दें कि रविवार को नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान पटना पहुंचे थे. जहां पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. साथ ही स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

phagu chauhan taking oath in governor house
राजभवन में शपथ लेते राज्यपाल फागू चौहान

कौन हैं फागू चौहान
1985 में दमकिपा पार्टी से विधायक बनकर बिहार के नवनियुक्त राज्‍यपाल फागू चौहान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी. फागू चौहान लोकप्रिय विधायकों में गिने जाने वाले नेताओं में शामिल हैं. यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र से वो छठी बार विधायक रह चुके हैं. शुक्रवार को उन्‍होंने विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है. बता दें कि पिछले सप्ताह राज्यपालों के तबादले का नोटिस जारी किया गया था. इसमें फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया है और राज्‍यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है.

Intro:देवघर बिहार के राज्यपाल कल करेंगे भोलेनाथ पर जलार्पण, महामहिम के स्वागत में जुटा प्रशासन।Body:एंकर- देवघर में चल रहे राजकीय श्रवणी मेले का दूसरा सोमवार भी शांतिपूर्ण बीत गया। दूसरी सोमवारी के मौके पर करीब 2 लाख से ज्यादा शिवभक्त कांवरियों ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया जिसके बाद अब देवघर जिला प्रशासन बिहार के महामहिम राज्यपाल की अगुवानी में जुट गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, बिहार के राज्यपाल फागु चौहान मंगलवार की सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा देवघर पहुंचेंगे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद महामहिम फागु चौहान कुमैथा स्थित अस्थाई हैलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा परिसदन पहुंचेंगे जहां, थोड़ा विश्राम के बाद सीधे बाबा मंदिर जाने का कार्यक्रम है। बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राज्यपाल महोदय वापस परिसदन लौटकर भोजन ग्रहण करेंगे जिसके बाद शाम के 4 बजे कुमैथा हैलीपैड से सिधे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। Conclusion:बहरहाल,महामहिम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को लेकर जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.