देवघर/पटना: सोमवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauha) देवघर पहुंचे. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल देवघर हवाई अड्डा पहुंचे. देवघर हवाई अड्डे पर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी धनंजय कुमार सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद देवघर हवाई अड्डा पर राज्यपाल फागू चौहान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
यह भी पढ़ें - राज्यपाल ने SSB जवानों के साइकिल मार्च को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली के लिए हुए रवाना
एयरपोर्ट से निकलने के बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से बाबा मंदिर पहुंचे. यहां बाबा मंदिर में राज्यपाल को बाबा मंदिर के तीर्थपुरोहितों द्वारा पूरी विधि विधान के साथ बाबा भोले का पूजा अर्चना कराया गया. पूजा करने के बाद राज्यपाल ने पत्रकारों से बात की.
राज्यपाल ने कहा कि जो हमारे मन में होता है वह बाबा जान लेते हैं. मैंने बाबा भोलेनाथ से सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है. हमारी प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना का खात्मा हो और पूरी दुनिया में फिर से खुशहाली लौटे. राज्यपाल के बाबा मंदिर आगमन को लेकर जिला प्रशाशन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
यह भी पढ़ें - अमृत महोत्सवः राज्यपाल फागु चौहान ने वीर सपूतों को किया सम्मानित