पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Bihar Governor Rajendra Vishwanath Arlekar ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से भी दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की. बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की यह पहली दिल्ली यात्रा थी और दिल्ली में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात में बिहार की चर्चा की है.
ये भी पढ़ेंः Bihar New Governor Oath: बिहार के नए राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर का शपथ ग्रहण समारोह आज
17 फरवरी को राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ली बिहार के राज्यपाल पद की शपथ: राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसे विशेष शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है. बिहार के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान का तबादला बिहार से मेघालय के राज्यपाल पद पर किया गया है. वही राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. अब उन्हें हिमाचल से बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. राज्यपाल ने 27 फरवरी को बिहार विधान मंडल बजट सत्र में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधन भी किया है और उसके बाद दिल्ली गए हैं.
गोवा में जन्में आर्लेकर बीजेपी में सक्रिय रूप से कई बड़ी जिम्मेवारियां निभाई हैः राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं. वह गोवा में वन पर्यावरण मंत्री और पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं. 2022 में वह चर्चा में तब आए थे, जब उनका नाम गोवा के मुख्यमंत्री बनने की रेस में था. अर्लेकर ने 1989 को भाजपा से जुड़ें थे. तब से अबतक वह पार्टी के लिए काम करते हुए कई बड़ी जिम्मेवारियां उठा चुके है. वह गोवा के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. वह गोवा विधानसभा के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं. 2021 में उन्हे हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल भी बनाया गया था. इसके बाद वह यहां राज्यपाल बनकर आए हैं.