नई दिल्ली/पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. राजनाथ सिंह के साथ उनकी बैठक करीब 30 मिनट तक चली. बताया जा रहा है कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी.
फागू चौहान ने राजनाथ सिंह से उनके मंत्रालय में जाकर मुलाकात की. इससे पहले राज्यपाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. अमित शाह के साथ उनकी बैठक करीब 45 मिनट तक चली थी. यह भी शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन बिहार के विकास पर भी चर्चा हुई थी. गृह मंत्रालय में फागू चौहान ने शाह से मुलाकात की थी.
रामनाथ कोविंद से आज होगी मुलाकात
फागू चौहान अभी दो दिन और दिल्ली में रह सकते हैं. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आज उनकी मुलाकात हो सकती है. जहां वो बिहार में शिक्षा क्षेत्र में चले रहे कार्यों पर चर्चा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः 2020 और देश में कोरोना वायरस का कहर, जानें सब कुछ...
शुक्रवार को पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
फागू चौहान शुक्रवार को पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास पर ही उनकी मुलाकात होगी. बिहार से संबिधित कई विषयों पर बातचीत हो सकती है. उम्मीद है कि कल शाम ही फागू चौहान दिल्ली से पटना के लिये रवाना होंगे.