पटना: वीरचंद पटेल पथ स्थित देवीपद चौधरी शहीद स्मारक मिलर हाई स्कूल (Miller High School) के तीन मंजिला नए भवन का शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने शनिवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री और विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र कृष्ण नंदन वर्मा (Krishna Nandan Verma), विधान पार्षद नवल किशोर चौधरी (Naval Kishore Chowdhary), आयुर्वेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दुबे समेत विद्यालय के कई पूर्ववर्ती छात्र मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में लापरवाही, नदारद हैं स्वास्थ्यकर्मी
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मिलर हाई स्कूल साल 1919 में खुला और यह इस विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि विद्यालय के छात्र रहते हुए देवीपद चौधरी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई. सचिवालय में झंडा फहराने के दौरान 7 युवा शहीद हो गए. यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि विद्यालय का नाम उस शहीद छात्र देवीपद चौधरी के नाम पर हो गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. अभी छठे चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया चल रही है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नेतृत्व में सरकार ने फैसला लिया कि सभी पंचायत में प्लस टू स्कूल खोले जाएं और सभी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज हो. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन सबको देखते हुए बीते दिनों जब उन्होंने इसकी समीक्षा की तो उन्होंने निर्णय लिया कि सभी जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होनी चाहिए और पीजी के लिए किसी भी छात्र-छात्रा को जिले से बाहर नहीं जाना पड़े.
ये भी पढ़ें: NMP पर कांग्रेस का तंज- निकम्मा संतान ही बेचता है पूर्वजों की संपत्ति
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इसकी समीक्षा की तो पाया कि प्रदेश में मात्र 10 जिले ऐसे हैं जहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती. ऐसे में सुपौल और जमुई जिले के कॉलेज से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की अनुमति शिक्षा विभाग से मांगी गई थी. जिसको उन्होंने तुरंत स्वीकृति दे दी. अभी के समय मात्र 8 जिले ऐसे हैं जहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती और आने वाले दिनों में जल्द ही सभी जिलों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू की जाएगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं. प्रदेश के सभी स्कूलों के भवन के इंफ्रास्ट्रक्चर को इस सरकार ने काफी सुदृढ़ किया है. वह शिक्षकों से अपील करेंगे कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ विद्यालय के अंदर साफ-सफाई की व्यवस्था कायम रहे, यह प्राचार्य और सभी शिक्षक सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: पटना में फिर गंगा में उफान, बढ़ते जलस्तर ने बजाई खतरे की घंटी
मिलर हाई स्कूल के नए भवन के निर्माण में कुल 3 करोड़ 58 लाख 88 हजार रुपए की लागत आई है. इस तीन मंजिले भवन में 12 कक्षाएं और दो सभागार यानी कि कुल 14 कमरे हैं. लड़कियों के लिए सभी फ्लोर पर कॉमन रूम की व्यवस्था है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात रही कि जिस विद्यालय से उन्होंने पढ़ाई की, उसके नए भवन के शिलान्यास का उन्हें शिक्षा मंत्री रहते हुए मौका मिला.
आज वह नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन वाले कार्य हुए हैं और महिला शिक्षा के क्षेत्र में काफी उत्कृष्ट कार्य हुए हैं जो कि विश्व भर में सराहा गया है. राज्य ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियां साइकिल से स्कूल जा रही हैं और महिलाओं के शिक्षित होने से समाज भी काफी शिक्षित हुआ है.
ये भी पढ़ें: सवाल सुन नाराज हो गए JDU अध्यक्ष ललन सिंह, सुनिए पत्रकारों से क्या कह दिया