पटना: कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए बिहार सरकार गरीब बिहार वासियों को सहायता दे रही है. अब मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने वाले गरीब बिहार के लोग मुंबई में ही निवेश आयुक्त उद्योग विभाग के कार्यालय से मदद उठा सकते हैं. यह योजना जनवरी 2019 से लागू है.
गरीब परिवारों को कैंसर जैसे असाध्य रोग का इलाज कराने के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेगी. बिहार सरकार ने गरीब परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है. बिहार के नागरिक, जिनकी वार्षिक आय दो लाख 50 हजार रुपए है. उन्हें कैंसर बीमारी के इलाज के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी.
इलाज के लिए 1 लाख- श्याम रजक
पूरी जानकारी बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद उद्योग मंत्री श्याम रजक ने देते हुए बताया कि इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. श्याम रजक ने कहा कैंसर के इलाज कराने के लिए 1 लाख तथा ऑपरेशन होने की स्थिति में 1 लाख 20 हजार रुपये का सहयोग बिहार सरकार करेगी.
देश की पांच जगहों पर मरीजों और परिजनों के रहने की व्यवस्था भी सरकार कराएगी. श्याम रजक ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुस्तिका को पंचायत स्तर पर वितरित किया जाएगा. मुंबई में उद्योग विभाग के अधिकारी पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.