पटना : बिहार सरकार आने वाले वर्षों में मक्का के साथ दलहन की भी खरीदारी करेगी. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा काफी समय से मांग किसानों की तरफ से हो रही है. लेकिन खरीदारी करने के लिए सरकार को तैयारी करनी पड़ेगी. इस साल तो नहीं लेकिन आने वाले वर्षों में जरूर सरकार किसानों से मक्का और दलहन खरीदेगी.
आने वाले सालों में दलहन और मक्का की भी खरीदारी
बिहार सरकार अभी मुख्य फसल चावल और गेहूं की खरीदारी करती है. इस साल भी धान और गेहूं की खरीदारी सरकार कर रही है. किसानों की तरफ से लंबे समय से यह मांग होता रहा है कि दलहन और मक्का की भी खरीदारी की जाए.
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह का कहना है आने वाले वर्षों में सरकार मक्का और दलहन की खरीदारी भी करेगी. खरीदारी शुरू करने से पहले कई तरह की तैयारी करनी पड़ेगी स्टोरेज के लिए गोदाम का निर्माण करना होगा. सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों की ओर से लंबे समय से मांग होती रही है और सरकार उस पर विचार भी कर रही है. आने वाले वर्षों में जरूर खरीदारी शुरू करेगी.
धान और गेहूं की खरीदारी में लक्ष्य से पीछे
बिहार में संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन का असर धान और गेहूं की खरीदारी पर भी पड़ा है. बावजूद इस साल धान की खरीदारी पिछले सालों से अधिक हुई है. सरकार गेहूं की खरीदारी अभी कर रही है और यह 15 जुलाई तक होगा, लेकिन लक्ष्य से फिलहाल सरकार काफी पीछे है.