ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने कई फैसले लिए हैं. इसके तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जांच की संख्या भी बढ़ाने को कहा गया है.

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 3:26 PM IST

patna
patna

पटनाः राजधानी पटना में शनिवार को 359 कोरोना मरीज मिले. वहीं, बिहार में कुल 836 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह पिछले 5 माह में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. प्रदेश में संक्रिय मरीजों की संख्या 2942 है. ऐसे में सरकार ने कई बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर! 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक आयोजनों पर लगी रोक

शनिवार को सबसे अधिक पटना में 359, सिवान में 80, गया में 42, मुंगेर में 30, मुजफ्फरपुर में 29, कटिहार में 21, रोहतास में 18 और बेगूसराय में 16 संक्रमित मिले हैं. सभी 38 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

पटना में 422 महिला मरीज सक्रिय
पटना जिले में कुल 1254 मरीज सक्रिय मरीज हैं. जिसमें 422 महिलाएं भी शामिल हैं. उम्र के हिसाब से देखें तो 15 से 60 वर्ष के सबसे अधिक मरीज हैं. वहीं, 14 वर्ष तक के 60 बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

उम्र के हिसाब से राजधानी के कोरोना संक्रमितः

उम्रकोरोना संक्रमितमहिला
0 से 146021
15से 29338111
30से 44376120
45 से 59301105
60 से 7414552
74 से 903313
90 से ऊपर0100

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने उठाए ये कदमः

1. कोरोना के बढ़ते मामले के बाद सरकार ने 11 अप्रैल तक सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्देश दिया है. पहले से तय परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ली जा सकेंगी.

2. प्रदेश में 30 अप्रैल तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है.

3. सरकारी कार्यालयों में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

4. श्राद्ध कार्यक्रम में 50 लोग और शादी समारोह में ढाई सौ से अधिक लोगों के जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

5. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अधिक से अधिक कोरोना जांच करने के निर्देश दिए हैं.

6. कोविड-19 के लिए तैयार किए गए अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.

7. टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश.

8. सभी जिलों में कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का निर्देश.

9. प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित होने लगी हैं. सिविल जज मुख्य परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

पटनाः राजधानी पटना में शनिवार को 359 कोरोना मरीज मिले. वहीं, बिहार में कुल 836 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह पिछले 5 माह में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. प्रदेश में संक्रिय मरीजों की संख्या 2942 है. ऐसे में सरकार ने कई बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर! 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक आयोजनों पर लगी रोक

शनिवार को सबसे अधिक पटना में 359, सिवान में 80, गया में 42, मुंगेर में 30, मुजफ्फरपुर में 29, कटिहार में 21, रोहतास में 18 और बेगूसराय में 16 संक्रमित मिले हैं. सभी 38 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

पटना में 422 महिला मरीज सक्रिय
पटना जिले में कुल 1254 मरीज सक्रिय मरीज हैं. जिसमें 422 महिलाएं भी शामिल हैं. उम्र के हिसाब से देखें तो 15 से 60 वर्ष के सबसे अधिक मरीज हैं. वहीं, 14 वर्ष तक के 60 बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

उम्र के हिसाब से राजधानी के कोरोना संक्रमितः

उम्रकोरोना संक्रमितमहिला
0 से 146021
15से 29338111
30से 44376120
45 से 59301105
60 से 7414552
74 से 903313
90 से ऊपर0100

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने उठाए ये कदमः

1. कोरोना के बढ़ते मामले के बाद सरकार ने 11 अप्रैल तक सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्देश दिया है. पहले से तय परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ली जा सकेंगी.

2. प्रदेश में 30 अप्रैल तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है.

3. सरकारी कार्यालयों में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

4. श्राद्ध कार्यक्रम में 50 लोग और शादी समारोह में ढाई सौ से अधिक लोगों के जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

5. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अधिक से अधिक कोरोना जांच करने के निर्देश दिए हैं.

6. कोविड-19 के लिए तैयार किए गए अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.

7. टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश.

8. सभी जिलों में कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का निर्देश.

9. प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित होने लगी हैं. सिविल जज मुख्य परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.