पटना: बिहार सहित पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से आलम यह है कि अस्पतालों में बेड की कमी है. अधिकांश लोगों में सांस संबंधी तकलीफ देखी जा रही है. शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है.
यह भी पढ़ें- पटना: महावीर कैंसर संस्थान में डॉक्टर सहित 84 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित
लोग खुद से कैसे अपने शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ा सकते हैं इसके लिए बिहार सरकार विज्ञापन के जरिए जागरूकता फैला रही है. इसके लिए पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में प्रोनिंग विधि को बताया गया है. इसके जरिए लोग अपने शरीर में ऑक्सीजन की कमी को दूर कर सकते हैं.
तस्वीरों के जरिए बताया कैसे करनी है प्रोनिंग
पोस्टर पर लिखा गया है 'मिलकर संग कोरोना से जीतेंगे जंग'. पोस्टर के माध्यम से बताया गया है कि लोग प्रोनिंग विधि से अपने शरीर का ऑक्सीजन लेवल कैसे बढ़ा सकते हैं. पोस्टर में तस्वीरों के जरिए लेटने के कई तरीकों को बताया गया है. इसमें प्रोनिंग की प्रक्रिया और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानी को भी बताया गया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना से पिता की हुई मौत, बेटे ने कहा- 'सिस्टम के भरोसे रहेंगे तो सब मारे जाएंगे'