पटनाः बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों पर सुशांत सिंह राजपूत के साजिशन संपर्क में रहने का आरोप लगाया है. जिसका मकसद अभिनेता के करोड़ों रुपये हड़पने और बाद में उनकी मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर पेश करना बताया गया है.
सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से सुप्रमी कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत को अपने घर ले गई और उन्हें दवा का ओवरडोज देना शुरू कर दिया. वहीं बिहार पुलिस का कहना है कि मुंबई पुलिस के असहयोग के बावजूद जांच में कई सुराग पाए गए हैं. वहीं, बिहार पुलिस ने सुप्रमी कोर्ट को बताया कि सुराग, भारत में कई स्थानों पर बिखरे हुए हैं.
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर
गौरतलब है कि सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया के खिलाफ पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई गई. सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को धोखा देने और धमकाने का आरोप लगाया है. सुशांत के परिवार ने भी रिया पर उन्हें अपने परिवार से दूर रखने का आरोप लगाया है. ईडी ने पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर मामले में रिया और उनके परिवार के सदस्यों के नाम को शामिल किया.