पटना: कोरोना संक्रमण की ज्यादा से ज्यादा और जल्दी जांच के लिये बिहार को 6240 रैपिड टेस्ट किट मिले हैं. विशेष विमान से यह किट पटना लाये गये. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
रैपिड टेस्ट किट मिलने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमण की जांच में पहले के अपेक्षा और तेजी आयेगी. इस किट से 10 मिनट में कोरोना संदिग्ध के नेगेटिव या पॉजिटिव होने की जानकारी मिल जाती है. इतना ही नहीं यह टेस्ट किट यह जानकारी देने में भी सक्षम हैं कि मरीज की रोग निरोधक क्षमता कैसी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि रैपिड टेस्ट किट का उपयोग कैसे किया जा सकता है. इसका प्रशिक्षण जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जायेगा.
10 मिनट में एक कोरोना टेस्ट होगा
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार को जो टेस्ट किट मिले हैं, वह पहली किस्त है. अभी बिहार को और रैपिड टेस्ट किट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि विभाग इसके उपयोग के लिए व्यापक रणनीति तैयार कर रहा है. इस किट से यह पता करने में आसानी होगी कि कोरोना का कम्युनिटी में विस्तार तो नहीं हो रहा है या नहीं.