पटना: बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्रियों ने संपत्ति का ब्यौरा जारी किया (Bihar Cabinet Ministers Released Property Details) है. इस सरकार के कई मंत्री करोड़पति हैं. वहीं कई मंत्री अपने पास हथियार रखने के शौकीन हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संपत्तियों के सार्वजनिक करने के बाद सारे मंत्रियों ने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले कार्यकाल से खुद के साथ साथ मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा हर साल सार्वजनिक करवाते हैं. जहां मुख्यमंत्री के पास 16 लाख 8 हजार की चल और 58 लाख 50हजार रुपए की अचल संपत्ति और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
ये भी पढे़ं- सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत मंत्रियों ने सार्वजनिक की संपत्ति
कैबिनेट मंत्रियों के पास करोड़ों की संपत्ति: बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुद की संपत्ति का ब्योरा जारी किया है. जिसमें उन्होंने एक करोड़ 49 लाख से अधिक चल संपत्ति के साथ ही करोड़ों की अचल संपत्ति की जानकारी दी है. मंत्री रामानंद यादव और उनकी पत्नी के पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उद्योग मंत्री समीर महासेठ के पास 7 करोड़ की संपत्ति है. अशोक चौधरी और उनके परिवार के पास 4.42 करोड़ की संपत्ति है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के पास 1.6 करोड़ की संपत्ति है वही मंत्री अनिता देवी के पास 1.24 करोड़ की संपत्ति है. मंत्री जितेंद्र राय ने 3.65 करोड़ की अचल संपत्ति के साथ ही 34 लाख रुपए का लोन भी लिया है. वहीं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के खाते में 2 करोड़ से अधिक जमा है. इसके साथ ही मंत्री आलोक मेहता के पास 8 करोड़, मंत्री मदन सहनी के पास 2.58 करोड की संपत्ति, मंत्री सर्वजीत के पास 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति, मंत्री संजय झा के पास करोड़ों की चल अचल संपत्तियां और मंत्री शीला मंडल के पास करोड़ों की अचल संपत्ति है.
हथियार रखने के शौकीन मंत्री: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल है. साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह के पास एक राइफल और एक पिस्टल है. मंत्री लेसी सिंह के पास एक राइफल और एक बंदूक है. मंत्री रामानंद यादव के पास रिवाल्वर और राइफल है.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन मंत्री: बिहार सरकार के कई मंत्री गाड़ियों के भी काफी शौकीन हैं. इस मामले में सबसे पहले तेज प्रताप यादव का नाम आता है. इनके पास बीएमडब्ल्यू कार और विदेशी बाइक है. इसके साथ ही मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के पास दो स्कॉर्पियो गाड़ी, मंत्री मदन सहनी के पास स्कॉर्पियो, टाटा इंडिगो और एमजी हेक्टर, मंत्री अनिता के पास स्कॉर्पियो, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के पास स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर, मंत्री लेसी सिंह के पास फॉर्च्यूनर बलेनो, टाटा ट्रक और पांच गाड़ियां, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास मारुति ऑल्टो कार है.
कई मंत्री ज्वेलरी के शौकीन: बिहार सरकार के मंत्रियों में कई ज्वेलरी रखने के शौकीन हैं. इसके साथ ही कई मंत्रियो के पास एक से अधिक शहरों में फ्लैट और जमीन है. किसी ने होटल में निवेश कर रखा है, तो कई मंत्रियों ने एलआईसी सहित अन्य स्थानों पर भी निवेश किया है. जानकारी यह भी मिली है कि बिहार सरकार के कई मंत्रियों से अधिक अमीर उनकी पत्नियां हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर नीतीश को ऐतराज नहीं, बोले- 'मेरी पीएम कैंडिडेट बनने की इच्छा नहीं'