पटना: बिहार में लॉक डाउन का 13 वां दिन है. लॉकडाउन के कारण सभी तरह की राजनीतिक गतिविधियां ठप हैं. सरकार का कामकाज भी कोरोना वायरस उन्मूलन और पीड़ितों की मदद के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. कई विभागों के मंत्री बागवानी और मोबाइल के सहारे लॉकडाउन के दिन को काट रहे हैं. राजनीतिक गतिविधियां ठप होने के कारण मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री अशोक चौधरी सहित कई मंत्री कई मंत्री बागवानी और अन्य कामों में अपने मन लगा रहे हैं. वहीं, पीड़ितों और लोगों की परेशानियों का हल मोबाइल के माध्यम से ही किया जा रहा है. हालांकि, कुछ मंत्री के परिजन दिल्ली में है. इस वजह से कई मंत्री भी लॉकडाउन में अपने परिवार से दूर बिहार में फंसे हुए हैं.
मंत्री भी लॉक डाउन के शिकार
मंत्री महेश्वर हजारी योजना एवं विकास विभाग के मंत्री हैं. वे सुबह से बागवानी में मन लगाने लगते हैं. फूलों में पानी पटाना और सब्जियों की खेती कर सुबह का समय निकाल रहे हैं. महेश्वर हजारी पटना जू में नियमित मॉर्निंग वॉक करते थे. लेकिन जू बंद होने के बाद फिलहाल वे अपने सरकारी आवास में ही मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं. हालांकि, अप्रवासी बिहारी के फोन आने पर वे उन्हें तत्काल मदद भी पहुंचाते हैं. बता दें कि मंत्री महेश्वर हजारी का परिवार दिल्ली में रहते हैं. अचानक लॉक डाउन होने के कारण उनका परिवार पटना नहीं आ सका. मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि अपने परिवार से दूर वे भी लॉकडाउन का शिकार हो गए हैं.
सरकार का फोकस कोरोना उन्मूलन
बता दें कि साल के अंत में इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने को है. अभी बिहार चुनावी रंग में रंगने ही वाला था कि कोरोना वायरस ने देश पर धावा बोल दिया. ऐसे में बिहार के कई मंत्री जहां अपने चुनावी तैयारी में जुटे हुए थे. लॉकडाउन के बाद वे अचानक जनता से दूर हो गए. हालांकि, मंत्रियों का कहना है कि वे फोन के माध्यम से अपने समर्थकों के संपर्क में लगातार बने हुए हैं. आम दिनों में मंत्रियों के आवास पर मिलने-जुलने वालों का जमघट लगा रहता है. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी जनकार्यक्रम पर रोक लगा हुआ है. अपने विधानसभा क्षेत्रों में मंत्री की ओर से समर्थक राहत कार्यक्रम चला रहे हैं. जिसकी निगरानी फोन से ही मंत्री अपने सरकारी आवास से कर रहे हैं. मंत्रियों के लिए फिलहाल कार्यालय में काम नहीं है. क्योंकि सरकार का पूरा फोकस कोरोना उन्मूलन से संबंधित कार्यों पर ही है. ऐसे में अब बिहार के सभी मंत्री लॉकडाउन समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं.