पटनाः देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया है. प्रधानमंत्री के अनुपालन में सभी राज्यों ने भी अपने-अपने राज्य में लॉक डाउन कर रखा है. लॉक डाउन के बावजूद भी लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के 12 करोड़ जनता के हित के लिए जो भी निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे, वह सबको सर्वमान्य होगा. इस महामारी से लड़ने के लिए हम सबको मिलकर लड़ना होगा. साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार कई तरह की योजनाओं के तहत राशन कार्डधारियों के खाते में सीधे आपदा राहत मुहैया करवा रही है. बिजली की खपत को देखते हुए बिजली की दर में कटौती की गई है.
आपदा राहत राशन कार्ड धारियों के खाते में करवा रही मुहैया
नीरज कुमार ने बिहार की जनता से अपील किया कि इस महामारी के दौर में घर में रहकर सचेत रहने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर बिहार आ रहे हैं. उनके सामने रोजगार की समस्या ना हो. इसके तहत ग्रामीण विकास विभाग मानव सृजन दिवस के तहत तैयारी कर रखी है. साथ ही श्रम संसाधन विभाग को भी यह जिम्मा सौंपा गया है कि बिहार में 18 लाख जो निबंधित मजदूर हैं. उनके अलावा जो लोग प्रवासी बिहार आए हैं उनकी भी सूची जल्द तैयार की जाए.
कोरोना का प्रकोप
लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह तत्पर है. सरकार का जो निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा. बिहार सरकार लॉक डाउन के दौरान 12 करोड़ जनता के जरूरतों को देखते हुए कई योजना चला रही है. साथ ही बिहार में बिजली के दर में भी कमी की गई है.