ETV Bharat / state

नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों को दिया छठ गिफ्ट, 14 दिन पहले मिलेगा नवंबर माह का वेतन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 4:38 PM IST

Chhath gift to Bihar Government employees: बिहार सरकार ने राज्य कर्मियों को दिवाली के शुभ अवसर पर बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. सरकार की तरफ से सभी कर्मियों को 14 दिन पहले ही पूरे महीने का वेतन देने का ऐलान किया है. वित्त विभाग ने 16 नवंबर से ही वेतन देना शुरू करने का निर्णय लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार सरकार के कर्मचारियों को इस माह छठ पर्व से पहले वेतन मिल जाएगा. नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को छठ गिफ्ट दिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर वित्त विभाग ने यह फैसला लिया है. बता दें कि सरकार द्वारा अमूमन महीने के अंतिम वर्किंग डे पर वेतन का भुगतान होता है. वहीं, पिछले साल भी सरकार ने कर्मचारियो को जल्दी वेतन दिया था.

16 नवंबर से वेतन भेजना शुरू: मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश सरकार की ओर से छठ महापर्व को देखते हुए राज्य कर्मियों को पहले वेतन दिया जाएगा. नवंबर महीने का वेतन 14 दिन पहले ही देने की घोषणा की गई है. वित्त विभाग ने 16 नवंबर से ही वेतन देना शुरू करने का निर्णय लिया है. वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधान मंडल के सचिव, हाई कोर्ट के महानिबंधक, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव , विभाग अध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला अधिकारी और कोषागार अधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश जारी कर दिया गया है.

दुर्गा पूजा में भी पहले दिया था वेतन: गौरतलब हो कि बिहार में छठ धूमधाम से मनाया जाता है. सरकारी कर्मियों को छठ में खर्च भी काफी होता है. इसी को देखते हुए सरकार ने नवंबर महीने का वेतन 14 दिन पहले देने का फैसला लिया है. बिहार सरकार की ओर से पहले भी पर्व त्यौहार को लेकर समय से पूर्व वेतन देने का फैसला लिया जाता रहा है. दुर्गा पूजा में भी अक्टूबर माह का वेतन 15 दिन पहले दे दिया गया था. उससे पहले ईद में भी पहले वेतन दिया गया था. बिहार सरकार के इस फैसले से 9 लाख से अधिक कर्मियों को लाभ होगा. छठ पर्व में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़े- Bihar Government Employee की बल्ले-बल्ले, 18 अक्टूबर से वेतन भुगतान, दुर्गा पूजा को देखते हुए लिया गया फैसला

पटना: बिहार सरकार के कर्मचारियों को इस माह छठ पर्व से पहले वेतन मिल जाएगा. नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को छठ गिफ्ट दिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर वित्त विभाग ने यह फैसला लिया है. बता दें कि सरकार द्वारा अमूमन महीने के अंतिम वर्किंग डे पर वेतन का भुगतान होता है. वहीं, पिछले साल भी सरकार ने कर्मचारियो को जल्दी वेतन दिया था.

16 नवंबर से वेतन भेजना शुरू: मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश सरकार की ओर से छठ महापर्व को देखते हुए राज्य कर्मियों को पहले वेतन दिया जाएगा. नवंबर महीने का वेतन 14 दिन पहले ही देने की घोषणा की गई है. वित्त विभाग ने 16 नवंबर से ही वेतन देना शुरू करने का निर्णय लिया है. वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधान मंडल के सचिव, हाई कोर्ट के महानिबंधक, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव , विभाग अध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला अधिकारी और कोषागार अधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश जारी कर दिया गया है.

दुर्गा पूजा में भी पहले दिया था वेतन: गौरतलब हो कि बिहार में छठ धूमधाम से मनाया जाता है. सरकारी कर्मियों को छठ में खर्च भी काफी होता है. इसी को देखते हुए सरकार ने नवंबर महीने का वेतन 14 दिन पहले देने का फैसला लिया है. बिहार सरकार की ओर से पहले भी पर्व त्यौहार को लेकर समय से पूर्व वेतन देने का फैसला लिया जाता रहा है. दुर्गा पूजा में भी अक्टूबर माह का वेतन 15 दिन पहले दे दिया गया था. उससे पहले ईद में भी पहले वेतन दिया गया था. बिहार सरकार के इस फैसले से 9 लाख से अधिक कर्मियों को लाभ होगा. छठ पर्व में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़े- Bihar Government Employee की बल्ले-बल्ले, 18 अक्टूबर से वेतन भुगतान, दुर्गा पूजा को देखते हुए लिया गया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.