पटनाः आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बाढ़ संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कुल 16 जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई थी. जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा और सारण जिले के 130 प्रखंड प्रभावित हुए हैं. जिसमें कुल 1333 प्रभावित पंचायतों की संख्या है.
16 जिलों में बाढ़ की समस्या
इन जिलों मे 83 लाख 62 हजार 451 प्रभावित लोगों की जनसंख्या है. वहीं निस्क्रमिट जनसंख्या 550792 है. सभी राहत शिविर को बंद कर दिया गया हैं. बिहार सरकार के सहयोग से आपदा विभाग कुल 16 जिलों में 119 सामुदायिक रसोई चला रहा था. जिसे बंद कर सारण जिले में मात्र 2 सामुदायिक कीचन चल रहा है. जिसमें 5000 लोग प्रतिदिन सामुदायिक रसोई में भोजन कर रहे हैं. आपदा विभाग के आंकड़े के अनुसार 27 लोगों की मौत हुई है. वहीं 88 जानवर की मौत हुई है.
बाढ़ को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग है सचेत
बाढ़ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश जारी किया गया है. मंत्री लक्ष्मेश्वर राय की माने तो आपदा प्रबंधन विभाग बाढ़ को लेकर सचेत है बिहार के संभावित 16 जिलों में कुल 31 एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई थी. 21 टीमों की तैनाती की गई है. बाकी को वापस बुला लिया गया है. आपदा विभाग के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपने आवास से बाढ़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और लगातार अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर रहे हैं.