पटना: केंद्र सरकार ने 27 कीटनाशकों को बैन करने की तैयारी शुरू कर दी है. किसान इन कीटनाशकों का प्रयोग सब्जी से लेकर फसल उत्पादन में बड़े पैमाने पर करते हैं, जो मानव जीवन के लिए बहुत हानिकारक है.
केंद्र सरकार के फैसले पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि बिहार सरकार भी इस मामले को लेकर गंभीर है. यहां पहले से ही जैविक खेती को लेकर काम हो रहा है. इसलिए इस तरह के हानिकारक कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है. साथ ही राज्य सरकार इन कीटनाशकों के विकल्प पर भी विचार कर रही है.
कई कीटनाशकों पर लगा है प्रतिबंधित
कई कीटनाशक तो पूरे विश्व में प्रतिबंधित भी हैं. मोनोक्रोटोफॉस दुनिया के 112 देशों में प्रतिबंधित है. यह कीटनाशक पक्षियों, स्तनधारियों, मछलियों के लिए बहुत ही जहरीला होता है. इससे किसानों की भी मृत्यु हुई है. इसी तरह ऑक्सीफ्लोरफेन भी कई देशों में प्रतिबंधित है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-27pesticides-ban-par-serious-bihar-spl-7201750_05062020095818_0506f_00267_830.jpg)
केंद्र सरकार की तारीफ
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार की अच्छी पहल है. इस पर हम लोग भी विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं. इसका क्या अल्टरनेटिव हो सकता है उस पर भी विचार कर रहे हैं. प्रेम कुमार ने कहा कि कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से लोगों के स्वास्थ्य पर जबरदस्त असर पड़ रहा है. इसके प्रयोग से मिट्टी भी खराब हो रही है और पानी को भी नुकसान पहुंच रहा है.
जैविक कृषि पर काम करने वाला पहला राज्य सिक्किम
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हम लोग कृषि रोड मैप में जैविक खेती पर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं. गंगा किनारे जैविक कॉरिडोर भी बना रहे हैं. मानव स्वास्थ्य के लिए जो भी सही होगा उस पर सरकार फैसला लेगी. कृषि मंत्री ने सिक्किम राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि ये देश का पहला राज्य है जो पूरी तरह से जैविक कृषि पर काम कर रहा है और इसके कारण वहां के लोगों की आयु बढ़ गई है. इसलिए केंद्र सरकार की ये पहल अच्छी है उसका हम लोग भी समर्थन करते हैं.
बिहार में कीटनाशकों का हो रहा प्रयोग
बिहार में कीटनाशकों का कृषि कार्य में बहुत प्रयोग हो रहा है. इसका बुरा असर मानव जीवन पर पड़ रहा है. इसके प्रयोग से डायबिटीज, अल्जाइमर, कई तरह के कैंसर सहित और भी कई तरह की बीमारी का खतरा बढ़ रहा है. साथ ही प्रजनन संबंधी समस्या भी सामने आ सकती है.
इन कीटनाशकों पर लग सकता है प्रतिबंध
विशेषज्ञों की राय पर ही केंद्र सरकार ने ऐसे कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है और उसकी तैयारी शुरू हो गई है. जिन घातक कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी हो रही है उसमें मोनोक्रोटोफॉस, क्विनॉलफॉस, ऑक्सीफ्लोरफेन के अलावे पेंडिमैथिलीन, सल्फोसलफ्यूरोन,थिरम, मेलाथियोन,मैंकोजेब,एट्रेजिन,एसफेट, मेथोमाइल प्रमुख हैं.