पटना: बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग ने किसानों के हक को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. विभाग ने अगले 48 घंटे में धान बकायेदारों का भुगतान का निर्देश दिया. साथ ही एक सप्ताह में किसानों के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करने के लिए भी कई डीएम को चेतावनी दी.
दरअसल, पैक्स की ओर से धान की खरीदी जारी है. अब तक राज्यभर में तकरीबन 1 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 30 हजार मीट्रिक टन अधिक धान की खरीद हुई है. लेकिन, बिहार अभी भी पीछे है.
विभाग सचिव ने दी जानकारी
खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज पाल बताते हैं कि अभी भी कई जिलों में किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरी तरीके से नहीं हो पाया है. इस संबंध में कई जिलों के जिलाधिकारी को चेतावनी भी दी गई है. 31 मार्च तक 3 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है. हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में अब तक धान खरीद ज्यादा जरूर हुई है लेकिन लक्ष्य से काफी पीछे है. इस मामले में भी विभाग मानता है कि लक्ष्य तक पहुंचना काफी कठिन है. धान खरीद के लिए कई पैक्स केंद्रों पर ड्रायर लगाए गए हैं.
जल्द काम पूरा करने के निर्देश
सभी जिलों में अब तक कुल दो हजार के करीब किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. जिन जिलों में किसानों के रजिस्ट्रेशन की संख्या कम है उन्हें 1 सप्ताह का वक्त दिया गया है. इसके अलावा जिन तकनीकी कारणों से किसानों के भुगतान रुके हुए हैं, उन्हें अगले 2 दिनों के भीतर भुगतान करने का भी निर्देश विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दिया है. अब खाद आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज पाल बताते हैं कि सभी जिलों में रजिस्ट्रेशन शुरू है. टास्क फोर्स को ले करके भी बैठकें हो चुकी है. जिन जिलों में टास्क फोर्स की बैठक की बची हुई है, उन्हें भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये है अबतक का डेटा
पिछले साल कुल 1 लाख 34 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. वहीं, इस वर्ष अब तक कुल 1 लाख 47 हजार के करीब किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. फिलहाल, बड़ा सवाल यह है कि 31 मार्च तक धान खरीद का लक्ष्य 3 लाख मीट्रिक टन है. लेकिन, सारे प्रयासों के बावजूद बिहार में डेढ़ से दो लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद नहीं हो पाती है ऐसे में यह लक्ष्य पूरा करना बिहार सरकार के लिए चुनौती बन गई है.
ये भी पढ़ें: गया से योगी आदित्यनाथ की हुंकार- CAA भारत की परंपरा को जीवंत करता है
इन जिलों को दी गई चेतावनी :
वैशाली, खगड़िया, शिवहर, बेगूसराय, गोपालगंज और कटिहार
किसानों के रजिस्ट्रेशन में ये जिले हैं अव्वल :
पटना, रोहतास, सुपौल, गया, औरंगाबाद और कैमूर
ये जिले धान खरीद में फिसड्डी :
वैशाली, सारण, नवादा, बांका, खगड़िया और गोपालगंज
ये जिले धान खरीद में हैं अव्वल :
कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा