ETV Bharat / state

Bihar First Wax Museum: ऋतिक-कैटरीना या धोनी की मोम से बनी मूर्ति देखने के लिए मैडम तुसाद संग्रहालय जाने की जरूरत नहीं! पटना आ जाइये - बिहार का पहला वैक्स म्यूजियम

बिहार का पहला म्यूजियम ऑफ वैक्स पटना में बनकर तैयार हो गया है. अब इंतजार है तो बस इसके उद्घाटन का, जो इसी महीने होगा. ये म्यूजियम लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय की तर्ज पर बनाया गया है. जहां भारत की कई महान विभूतियों के मोम के स्टेच्यू बनाकर रखे गए हैं. अगर आप भी इस दिलचस्प म्यूजियम में पहुंचना चाहते हैं, तो आईये हम आपको बताते हैं कि यहां जाने के लिए आपको क्या करना होगा?

बिहार का पहला म्यूजियम ऑफ वैक्स
बिहार का पहला म्यूजियम ऑफ वैक्स
author img

By

Published : May 1, 2023, 8:50 AM IST

Updated : May 1, 2023, 9:01 AM IST

बिहार का पहला वैक्स म्यूजियम बनकर तैयार

पटनाः लंदन का मैडम तुसाद संग्रहालय की तर्ज पर बिहार का पहला वैक्स म्यूजियम बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. पटना के लोदीपुर स्थित अंबुजा नियोतिया सिटी सेंटर मॉल परिसर में ही ये बिहार म्यूजियम बनाया गया है. यहां कुल 38 महान लोगों की मोम से बनी हुई आदमकद मूर्तियां रखी गई हैं, जबकि दो स्टेच्यू म्यूजियम के बाहर है. इनमें एक स्टेच्यू फिल्म अभिनेता ऋतिक रौशन का है, जो लोगों का अभिवादन करने की मुद्रा में है और दूसरा स्टेच्यू अभिनेत्री कैटरीना कैफ का है, जो जिप्सी को ड्राइव करती हुई दिख रही हैं. यह म्यूजियम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग कैटरीना और ऋतिक के स्टेच्यू के पास खड़े होकर सेल्फी लेने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः देखिए... बीते 25 सालों में पटना कितना बदल गया

म्यूजियम में महान विभूतियों का स्टेच्यू: बिहार म्यूजियम ऑफ वैक्स के अंदर जितनी भी मोम की मूर्तियां हैं, वह सिलिकॉन वैक्स से तैयार की गई हैं. बिहार की महान विभूतियां, जिनसे बिहार का दुनिया भर में गौरव है, उन तमाम महान विभूतियों का स्टेच्यू इस म्यूजियम में है. भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, बिरसा मुंडा, गुरु गोविंद सिंह जैसे संतो की मूर्तियों के साथ-साथ स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार के महानायक देशरत्न राजेंद्र प्रसाद, बिस्मिल्लाह खान, रामधारी सिंह दिनकर, महात्मा गांधी, वीर कुंवर सिंह, जयप्रकाश नारायण की भी मोम से बनी मूर्तियां हैं. इसके अलावा महान गणितज्ञ रहे वशिष्ठ नारायण सिंह और वर्तमान महान गणितज्ञ आनंद कुमार की भी आदमकद मोम की मूर्ति है.

कई महान कलाकारों की भी है मूर्तियांः बिहार म्यूजियम ऑफ वैक्स में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सोनाक्षी सिन्हा, लता मंगेशकर के साथ-साथ हॉलीवुड के कई बड़े एक्टर जैसे ब्रैड पिट, टॉम क्रूज़, माइकल जैक्सन इत्यादि की भी वैक्स स्टेच्यू है. इसके साथ ही बिहार के महान गणितज्ञ रहे वशिष्ठ नारायण सिंह और वर्तमान महान गणितज्ञ आनंद कुमार की भी आदमकद मोम की मूर्ति है. इस वैक्स म्यूजियम में बुद्ध कालीन स्त्री आम्रपाली की भी वैक्स स्टेच्यू है. इन मूर्तियों की खासियत यह भी है कि इनकी लंबाई उतनी ही है जितना इन महान विभूतियों की वास्तविक लंबाई थी.

कैटरीना कैफ का  स्टेच्यू
कैटरीना कैफ का स्टेच्यू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन ः म्यूजियम प्रबंधन ने बताया है कि ये म्यूजियम पूरी तरह से दर्शकों के लिए तैयार है, लेकिन इसे उद्घाटन का इंतजार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इसका उद्घाटन होना है और अभी सीएम के पास समय की कमी है. इनविटेशन उनके पास गया हुआ है और जब सीएम से उद्घाटन करने के लिए समय मिल जाएगा उस दिन इसका उद्घाटन हो जाएगा. संभव है कि बिहार के इस पहले मोम की मूर्तियों के म्यूजियम का उद्घाटन मई महीने में हो जाएगा. म्यूजियम प्रबंधन ने जानकारी दी कि बिहार म्यूजियम ऑफ वैक्स 3 मंजिला है और उद्घाटन के बाद इसका दीदार करने की चाहत रखने वाले को ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करानी होगी. पेटीएम इंसाइडर से इसका करार हुआ है और पेटीएम इंसाइडर के माध्यम से ही लोग बिहार म्यूजियम ऑफ वैक्स का एडवांस टिकट बुक करा सकते हैं.

"इस म्यूजियम में रविवार को छोड़कर रोजाना 19 शो होंगे, जिसमें एक शो 40 मिनट का होगा. एक शॉर्ट में अधिकतम 15 व्यक्ति ही जा सकते हैं और उनके साथ एक गाइड रहेगा, जो म्यूजियम में उन्हें अंदर प्रवेश कराएगा और सीधे लिफ्ट से तीसरे माले पर ले जाएगा. 40 मिनट के शो के दौरान तीसरे मंजिलें से दूसरे मंजिलें तक सीढ़ी से फिर दूसरे से पहले मंजिले तक सीढ़ी से और फिर पर्यटक म्यूजियम से बाहर निकल जाएंगे. इस दौरान हर स्टेचू के पास एक स्टैंडिंग साइन होगा जहां खड़े होकर लोग फोटो ले सकते हैं, लेकिन उसके आगे जाने कि मनाही रहेगी"- म्यूजियम प्रबंधक

200 रुपये है एंट्री टिकट की कीमतः म्यूजियम प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजियम के अंदर कोई भी स्टेच्यू को टच नहीं कर सकता है और यह टर्म्स कंडीशन पहले ही साइन करना होगा, प्रवेश पाने से पहले, टिकट खरीदने वक्त. फिलहाल टिकट की कीमत 200 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है और भविष्य में शो के रिस्पांस पर टिकट का दर घटाया या बढ़ाया जा सकता है. हर स्टेच्यू के पास उस व्यक्ति के संक्षिप्त जीवन विवरणी बोर्ड पर लिखा हुआ रहेगा जिसे पढ़कर उस व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार का पहला वैक्स म्यूजियम बनकर तैयार

पटनाः लंदन का मैडम तुसाद संग्रहालय की तर्ज पर बिहार का पहला वैक्स म्यूजियम बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. पटना के लोदीपुर स्थित अंबुजा नियोतिया सिटी सेंटर मॉल परिसर में ही ये बिहार म्यूजियम बनाया गया है. यहां कुल 38 महान लोगों की मोम से बनी हुई आदमकद मूर्तियां रखी गई हैं, जबकि दो स्टेच्यू म्यूजियम के बाहर है. इनमें एक स्टेच्यू फिल्म अभिनेता ऋतिक रौशन का है, जो लोगों का अभिवादन करने की मुद्रा में है और दूसरा स्टेच्यू अभिनेत्री कैटरीना कैफ का है, जो जिप्सी को ड्राइव करती हुई दिख रही हैं. यह म्यूजियम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग कैटरीना और ऋतिक के स्टेच्यू के पास खड़े होकर सेल्फी लेने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः देखिए... बीते 25 सालों में पटना कितना बदल गया

म्यूजियम में महान विभूतियों का स्टेच्यू: बिहार म्यूजियम ऑफ वैक्स के अंदर जितनी भी मोम की मूर्तियां हैं, वह सिलिकॉन वैक्स से तैयार की गई हैं. बिहार की महान विभूतियां, जिनसे बिहार का दुनिया भर में गौरव है, उन तमाम महान विभूतियों का स्टेच्यू इस म्यूजियम में है. भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, बिरसा मुंडा, गुरु गोविंद सिंह जैसे संतो की मूर्तियों के साथ-साथ स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार के महानायक देशरत्न राजेंद्र प्रसाद, बिस्मिल्लाह खान, रामधारी सिंह दिनकर, महात्मा गांधी, वीर कुंवर सिंह, जयप्रकाश नारायण की भी मोम से बनी मूर्तियां हैं. इसके अलावा महान गणितज्ञ रहे वशिष्ठ नारायण सिंह और वर्तमान महान गणितज्ञ आनंद कुमार की भी आदमकद मोम की मूर्ति है.

कई महान कलाकारों की भी है मूर्तियांः बिहार म्यूजियम ऑफ वैक्स में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सोनाक्षी सिन्हा, लता मंगेशकर के साथ-साथ हॉलीवुड के कई बड़े एक्टर जैसे ब्रैड पिट, टॉम क्रूज़, माइकल जैक्सन इत्यादि की भी वैक्स स्टेच्यू है. इसके साथ ही बिहार के महान गणितज्ञ रहे वशिष्ठ नारायण सिंह और वर्तमान महान गणितज्ञ आनंद कुमार की भी आदमकद मोम की मूर्ति है. इस वैक्स म्यूजियम में बुद्ध कालीन स्त्री आम्रपाली की भी वैक्स स्टेच्यू है. इन मूर्तियों की खासियत यह भी है कि इनकी लंबाई उतनी ही है जितना इन महान विभूतियों की वास्तविक लंबाई थी.

कैटरीना कैफ का  स्टेच्यू
कैटरीना कैफ का स्टेच्यू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन ः म्यूजियम प्रबंधन ने बताया है कि ये म्यूजियम पूरी तरह से दर्शकों के लिए तैयार है, लेकिन इसे उद्घाटन का इंतजार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इसका उद्घाटन होना है और अभी सीएम के पास समय की कमी है. इनविटेशन उनके पास गया हुआ है और जब सीएम से उद्घाटन करने के लिए समय मिल जाएगा उस दिन इसका उद्घाटन हो जाएगा. संभव है कि बिहार के इस पहले मोम की मूर्तियों के म्यूजियम का उद्घाटन मई महीने में हो जाएगा. म्यूजियम प्रबंधन ने जानकारी दी कि बिहार म्यूजियम ऑफ वैक्स 3 मंजिला है और उद्घाटन के बाद इसका दीदार करने की चाहत रखने वाले को ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करानी होगी. पेटीएम इंसाइडर से इसका करार हुआ है और पेटीएम इंसाइडर के माध्यम से ही लोग बिहार म्यूजियम ऑफ वैक्स का एडवांस टिकट बुक करा सकते हैं.

"इस म्यूजियम में रविवार को छोड़कर रोजाना 19 शो होंगे, जिसमें एक शो 40 मिनट का होगा. एक शॉर्ट में अधिकतम 15 व्यक्ति ही जा सकते हैं और उनके साथ एक गाइड रहेगा, जो म्यूजियम में उन्हें अंदर प्रवेश कराएगा और सीधे लिफ्ट से तीसरे माले पर ले जाएगा. 40 मिनट के शो के दौरान तीसरे मंजिलें से दूसरे मंजिलें तक सीढ़ी से फिर दूसरे से पहले मंजिले तक सीढ़ी से और फिर पर्यटक म्यूजियम से बाहर निकल जाएंगे. इस दौरान हर स्टेचू के पास एक स्टैंडिंग साइन होगा जहां खड़े होकर लोग फोटो ले सकते हैं, लेकिन उसके आगे जाने कि मनाही रहेगी"- म्यूजियम प्रबंधक

200 रुपये है एंट्री टिकट की कीमतः म्यूजियम प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजियम के अंदर कोई भी स्टेच्यू को टच नहीं कर सकता है और यह टर्म्स कंडीशन पहले ही साइन करना होगा, प्रवेश पाने से पहले, टिकट खरीदने वक्त. फिलहाल टिकट की कीमत 200 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है और भविष्य में शो के रिस्पांस पर टिकट का दर घटाया या बढ़ाया जा सकता है. हर स्टेच्यू के पास उस व्यक्ति के संक्षिप्त जीवन विवरणी बोर्ड पर लिखा हुआ रहेगा जिसे पढ़कर उस व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated : May 1, 2023, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.