पटना: बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा है कि किसान को आंदोलन करने के लिए विपक्ष के लोग बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. किसान आंदोलन पर विपक्ष राजनीति कर रहा है. लेकिन बिहार में भारत बंद के दौरान किसान विपक्ष का साथ नहीं देकर एक संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य ,कांट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर भी लगातार विपक्ष के लोग किसानो को बरगलाने की कोशिश करते हैं. निश्चित तौर पर इससे किसानों को फायदा होगा. यह बात किसान खुद जान रहे हैं, साथ ही मंडी हाउस को लेकर जिस तरह की बातें विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही है वह गलत है. किसान अपने अनाज को अपने मर्जी से कहीं भी बेच सकते हैं. मंडियों में जो बिचौलिए हैं निश्चित तौर पर इस कानून से वह तबाह होंगे. वहीं, किसान को बरगलाने का काम भी कर रहे हैं.
विपक्ष किसानों को बड़गलाना छोड़ दें
उन्होंने कहा कि अधिकतर किसान अब नए कृषि विधेयक को समझने लगे हैं. कहीं न कहीं इस में किसानों को उनका फायदा समझ में आने लगा है. इसीलिए बिहार के किसान नए कृषि कानून का विरोध नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को विपक्ष बरगलाना छोड़ दें. क्योंकि अब उनकी राजनीति भारत के अधिकतर किसान समझने लगे हैं.