पटनाः बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन की चौथे वर्षगांठ पर राजधानी स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम में आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. कार्यक्रम में एसोसिएशन ने अध्यक्ष पद के लिए अजय अग्रवाल काे चयनित किया गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच जदयू में चल रहा है प्रशिक्षण शिविर
मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जिसका निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे. इस वर्ष के अंत तक सदस्यों की संख्या एक हजार से अधिक होगी. एसोसिएशन आम लोगों के लिए लगातार काम कर रहा है. बिहार के इलेक्ट्रिक व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक एक्सपो का आयोजन किया जाता है.' - अजय अग्रवाल, अध्यक्ष, इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन
कार्यक्रम में कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन सूबे में काफी बेहतर कार्य कर रहा है.