ETV Bharat / state

बिहार चुनाव परिणाम: मतगणना को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल, फाइनल नतीजे आने में हो सकती है देरी - Election Officer in bihar

बिहार चुनाव जंग धीरे-धीरे अपने समापन की ओर यानी अब सभी दलों को अब नतीजे का इंतजार है. 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. हालांकि, फाइनल परिणाम के लिए आपको इस बार अपेक्षाकृत ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है. जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट...

उप मुख्य चुनाव अधिकारी बैजनाथ सिंह
उप मुख्य चुनाव अधिकारी बैजनाथ सिंह
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:48 AM IST

पटना: बिहार चुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग में तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. हालांकि, इस बार कोरोना संकट को देखते हुए आयोग की ओर से विशेष सावधानी बरती जा रही है. महामारी को देखते हुए अधिक काउंटिग टेबल और हॉल की संख्या भी बढ़ाए गए हैं. इस वजह से फाइनल नतीजे के लिए आपको अपेक्षाकृत इंतजार करना पड़ सकता है.

आयोग ने किया फुलप्रूफ तैयारियों का दावा
वोटिंग गिनती को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह चौकस है. मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. महामारी को देखते हुए काउंटिंग टेबल बढ़ाए गए हैं. हॉल की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. चुनाव परिणाम पर तीन करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ 37 सौ 34 प्रत्याशी चुनाव परिणाम का इंतजार है. बिहार के लोगों के साथ पूरे देश की निगाहें मंगलवार को होने वाले मतगणना पर टिकी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मतगणना केंद्र में लगाए गए है सीसीटीवी कैमरे
मतगणना को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए आयोग ने कांउंटिग केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. किसी भी दल के उम्मीदवार या फिर दल के प्रतिनिधि लाइव कैमरे के माध्यम से वोटों की गिणती को देख सकते हैं. चुनाव परिणाम के लिए बड़े स्क्रीन भी लगाए गए हैं. बता दें कि सबसे पहले पोस्टल मत पत्रों की गिनतकी होगी. इसके लिए अलग हॉल की व्यवस्था किये गए हैं.

फाइनल परिणाम के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
उप मुख्य चुनाव अधिकारी बैजनाथ सिंह का कहना है कि आयोग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना संकट को देखते हुए जहां हॉल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. वहीं पहले की अपेक्षा ज्यादा काउंटिग टेबल होंगें. इस वजह से मतगणना के रुझान और फाइनल नतीजे आने में विलंब हो सकता है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

पटना: बिहार चुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग में तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. हालांकि, इस बार कोरोना संकट को देखते हुए आयोग की ओर से विशेष सावधानी बरती जा रही है. महामारी को देखते हुए अधिक काउंटिग टेबल और हॉल की संख्या भी बढ़ाए गए हैं. इस वजह से फाइनल नतीजे के लिए आपको अपेक्षाकृत इंतजार करना पड़ सकता है.

आयोग ने किया फुलप्रूफ तैयारियों का दावा
वोटिंग गिनती को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह चौकस है. मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. महामारी को देखते हुए काउंटिंग टेबल बढ़ाए गए हैं. हॉल की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. चुनाव परिणाम पर तीन करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ 37 सौ 34 प्रत्याशी चुनाव परिणाम का इंतजार है. बिहार के लोगों के साथ पूरे देश की निगाहें मंगलवार को होने वाले मतगणना पर टिकी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मतगणना केंद्र में लगाए गए है सीसीटीवी कैमरे
मतगणना को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए आयोग ने कांउंटिग केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. किसी भी दल के उम्मीदवार या फिर दल के प्रतिनिधि लाइव कैमरे के माध्यम से वोटों की गिणती को देख सकते हैं. चुनाव परिणाम के लिए बड़े स्क्रीन भी लगाए गए हैं. बता दें कि सबसे पहले पोस्टल मत पत्रों की गिनतकी होगी. इसके लिए अलग हॉल की व्यवस्था किये गए हैं.

फाइनल परिणाम के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
उप मुख्य चुनाव अधिकारी बैजनाथ सिंह का कहना है कि आयोग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना संकट को देखते हुए जहां हॉल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. वहीं पहले की अपेक्षा ज्यादा काउंटिग टेबल होंगें. इस वजह से मतगणना के रुझान और फाइनल नतीजे आने में विलंब हो सकता है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.