ETV Bharat / state

महागठबंधन में सीटों की घोषणा: RJD- 144, कांग्रेस- 70 और लेफ्ट पार्टी 29 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - bihar mahasamar 2020

बिहार चुनाव में महागठबंधन के बैनर तले आरजेडी, कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई माले और वीआईपी पार्टी एक साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.

Mahagathbandhan
Mahagathbandhan
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 8:11 PM IST

पटना: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो चुका है. शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार चुनाव में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं. साथ ही पार्टी वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं. जबकि, हेमंत सोरेन की जेएमएम और वीआईपी को आरजेडी अपने कोटे से सीट देगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'हमारे कुछ साथियों को एनडीए को हराने के लिए कुर्बानी देनी पड़ी है. हम उनकी कुर्बानी की रक्षा करेंगे. महागठबंधन में शामिल दलों ने मेरे नेतृत्व पर विश्वास किया है उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.'

इसी के साथ, तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम बिहार की जनता से वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही हम अपना ये वादा पूरा कर देंगे. हम वादा करते हैं कि सरकार बनने के एक डेढ़ महीने में ही लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा. सरकारी नौकरी के फॉर्म पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.'

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियां पहले से ही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हजार नियुक्तियों की आवश्यकता है. तेजस्वी ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक की पहली कलम से 10 लाख नौकरियों के विज्ञापन पर हस्ताक्षर होगा.

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार की जनता हमें मौका देती है तो हम बिहारियों के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे। लाचार, गरीब, मजलूमों पर अत्याचार नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री ने जनादेश का अपमान किया और अपने फायदे के लिए सांप्रदायिक ताकतों से समझौता किया.

प्रेस वार्ता करते तेजस्वी यादव

महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को चुना नेता
कांग्रेस की तरफ से अविनाश पांडे ने कहा, 'कांग्रेस, आरजेडी, माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी ने एक मजबूत गंठबंधन के लिए एक साथ आने का निर्णय लिया है.' अविनाश पांडे ने घोषणा किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महगठबंधन चुनाव लड़ेगी.' यानी तेजस्वी बिहार में महागठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार होंगे.

पटना: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो चुका है. शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार चुनाव में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं. साथ ही पार्टी वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं. जबकि, हेमंत सोरेन की जेएमएम और वीआईपी को आरजेडी अपने कोटे से सीट देगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'हमारे कुछ साथियों को एनडीए को हराने के लिए कुर्बानी देनी पड़ी है. हम उनकी कुर्बानी की रक्षा करेंगे. महागठबंधन में शामिल दलों ने मेरे नेतृत्व पर विश्वास किया है उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.'

इसी के साथ, तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम बिहार की जनता से वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही हम अपना ये वादा पूरा कर देंगे. हम वादा करते हैं कि सरकार बनने के एक डेढ़ महीने में ही लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा. सरकारी नौकरी के फॉर्म पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.'

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियां पहले से ही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हजार नियुक्तियों की आवश्यकता है. तेजस्वी ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक की पहली कलम से 10 लाख नौकरियों के विज्ञापन पर हस्ताक्षर होगा.

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार की जनता हमें मौका देती है तो हम बिहारियों के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे। लाचार, गरीब, मजलूमों पर अत्याचार नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री ने जनादेश का अपमान किया और अपने फायदे के लिए सांप्रदायिक ताकतों से समझौता किया.

प्रेस वार्ता करते तेजस्वी यादव

महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को चुना नेता
कांग्रेस की तरफ से अविनाश पांडे ने कहा, 'कांग्रेस, आरजेडी, माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी ने एक मजबूत गंठबंधन के लिए एक साथ आने का निर्णय लिया है.' अविनाश पांडे ने घोषणा किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महगठबंधन चुनाव लड़ेगी.' यानी तेजस्वी बिहार में महागठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार होंगे.

Last Updated : Oct 3, 2020, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.