पटना: रामचरितमानस को विवादित ग्रंथ बताने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बड़े भाई शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद तो उन्होंने अपने छोटे भाई चंद्रशेखर पर जमकर हमला किया और कहा कि चंद्रशेखर को इतिहास की जानकारी नहीं है.
पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy : रीतलाल यादव के समर्थन में आए प्रोफेसर चंद्रशेखर, भारत सरकार से रखी मांग
शिक्षा मंत्री के बड़े भाई बीजेपी में शामिल: दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड इतिहास के प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि राजनीति में सबके विचार मिले. बीजेपी ज्वाइन करने के साथ ही शिक्षा मंत्री पर बड़े भाई ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि रामचरितमानस पर विवादित बयान देना यह उचित नहीं है.
"जो लोग रामचरितमानस के बारे में पढ़े हैं वह कभी विवादित बयान नहीं दे सकते. अगर उन्होंने विवादित बयान दिया है तो इसका जवाब भी वही देंगे कि आखिर क्यों इस तरह की विवादित बयान देते हैं."- रामचंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बड़े भाई
रामचरितमानस पर अपने ही भाई पर बोला हमला: रामचंद्र प्रसाद ने अपने छोटे भाई और बिहार के शिक्षा मंत्री पर रामचरितमानस को लेकर कहा कि चंद्रशेखर पॉलिटिकल साइंस का प्रोफेसर रहा है. इतिहास के बारे में उसे बहुत जानकारी नहीं है. चंद्रशेखर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से मात्र एक साल तक इतिहास की पढ़ाई की है.
'बिहार के लोगों को छला जा रहा': उन्होंने कहा कि अगर बिहार में टैलेंट की कमी होती तो बिहार के लोग आईएएस आईपीएस तमाम क्षेत्रों में आगे नहीं बढ़ते. लेकिन बिहार में अब डोमिसाइल नीति को खत्म कर बिहार के लोगों के साथ छल किया जा रहा है. बिहार के लोग बिहार में रहेंगे लेकिन बिहार में नौकरी नहीं करेंगे तो जाएंगे कहां?
शिक्षा नीति पर उठाए सवाल: उन्होंने आगे कहा कि सरकार की शिक्षा नीति समझ से परे है. यह सरासर गलत है. मैं इसका विरोध करता हूं. वहीं उन्होंने अपने भाई शिक्षा मंत्री को लेकर के कहा कि देश की राजनीति में कई लोगों के पति दूसरी पार्टी में तो उनकी पत्नी दूसरी पार्टी में है. वह आरजेडी में है, यह उनकी (चंद्रशेखर) इच्छा है. मुझे बीजेपी पार्टी अच्छी लगती है.
"बीजेपी के कार्यकाल में लोगों के हितों में कई काम हुए हैं, जो मुझे पसंद आया है. इसलिए मैं बीजेपी के साथ रहूंगा. बीजेपी की तरफ से जो मुझे जिम्मेवारी मिलेगी मैं उसको बखूबी निभाऊंगा." -रामचंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बड़े भाई