पटना: शिक्षा विभाग में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए तारीख में बदलाव कर दिया है. विभाग द्वारा इसके लिए जानकारी भी उपलब्ध करा दी गई है. बता दें कि शिक्षा विभाग के निदेशक (माधमिक शिक्षा) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसके लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी. अब इसकी तारीख में विस्तार कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें - अमेरिका में पढ़ेगा बिहार के एक मजदूर का बेटा, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप
यहां आवेदन करें इच्छुक छात्र एवं छात्राएं: विभागीय जानकारी के अनुसार योजना में आवेदन के लिए पीएमएस पोर्टल www.pmsonline.bhi.nic.in और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के इच्छुक छात्र अब अपना आवेदन 28 फरवरी तक कर सकते हैं. विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश पीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध है.
हजारों छात्रों को फॉर्म भरने का फिर मिला मौका: आवेदन की तारीख के विस्तारित यानी बढ़ जाने के बाद हजारों छात्रों को फायदा मिलने वाला है. 2022 और 23 के लिए इसके आवेदन की तारीख 31 जनवरी तक ही रखी गई थी. नए नियम के मुताबिक जिन छात्रों ने अभी तक छात्रवृत्ति योजना के तहत फॉर्म नहीं भरे हैं वो अब 28 फरवरी तक आवेदन भरकर योजना का फायदा उठा सकते हैं. शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से भी इस संबंध में जानकारी मीडिया के माध्यम से बिहार के जरूरतमंद छात्रों को दी गई.