पटना : बिहार में शिक्षा विभाग इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. विभाग की ओर से जारी होने वाले फरमान के कारण अक्सर विवाद उत्पन्न हो रहा है. खासकर शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की कार्यशैली और आदेशों का शिक्षक लगातार विरोध कर रहे है. इसी कड़ी में अब विभाग ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. विभाग ने निर्देश जारी किया है कि 25 दिसंबर से अगले आदेश तक सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द है.
शिक्षक बहाली की काउंसिलिंग को लेकर छुट्टियां रद्द : दूसरे चरण की शिक्षक बहाली और काउंसिलिंग को देखते हुए छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. यह निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया है. कहा गया है कि अपरिहार्य स्थिति होने पर मुख्यालय से अवकाश की स्वीकृति मिलेगी. बता दें कि 25 दिसंबर से शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू होगी.
छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग हो रहा सख्त : बता दें कि शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों की छुट्टियों को लेकर सख्त रवैया अपना रहे हैं. यही कारण है कि बार-बार विभाग में छुट्टियां कम करने को लेकर या छुट्टियां रद्द करने को लेकर निर्देश निकाले जा रहे हैं और इससे कर्मियों और शिक्षकों में रोष भी व्याप्त है. यही कारण है कि पिछली दफा भी जब अवकाश कैलेंडर जारी किया गया था तो इसका काफी विरोध हुआ था. वहीं अभी कुछ दिनों पहले केके पाठक ने फरमान जारी किया था कि अधिकारियों को रविवार के दिन भी कार्यालय आना होगा और अब बड़ा दिन की छुट्टी के दिन से ही सभी की छुट्टियां रद्द करने का फरमान जारी किया गया.
ये भी पढ़ें : अब रविवार को भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आना होगा ऑफिस, KK पाठक का नया फरमान