पटना: बिहार में इन दिनों पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले को लेकर डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP Sanjeev Kumar Singhal) के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) की विधि-व्यवस्था प्रभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है. सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को उन घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: बिहार के सभी थानों में बनेगा महिला डेस्क, फरियादी महिलाओं की मदद के लिए तैनात रहेगी पुलिस
दरअसल, हाल के दिनों में नवादा के सिरदलल्ला, वैशाली के बेलसर और जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र की घटनाओं का हवाला देते हुए डीजीपी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया है. डीजीपी ने हाल की घटनाओं के साथ-साथ पूर्व में भी पुलिस पर हुए हमले में शामिल नामजदों के साथ-साथ जांच में दोषी पाए गए अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि पूर्व में भी पुलिस पर कई हमले हुए हैं. जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब तक लंबित है. अभियान चलाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है. लगातार पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला पुलिस को हिदायत दी गई है कि जांच में छापेमारी के लिए जाने से पहले परिस्थितियों का आकलन कर करें.
आवश्यकता अनुसार पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी या जांच की कार्रवाई को सुनिश्चित करें. यदि हालात प्रतिकूल हों तो दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अवश्य कराएं. दरअसल, करोना काल के दौरान कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन करवाने गई पुलिस पर ही कई जगहों पर हमला किया गया. इसके बाद विगत कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में पुलिस पर हमले हुए हैं. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, वहीं कई की मौत भी हुई है.
इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि कर्रवाई के दौरान संभव हो तो जनप्रतिनिधि, जिसमें वार्ड सदस्य, पंचायत सदस्य, मुखिया आदि का भी सहयोग लेकर जांच करें. इसके साथ-साथ छापेमारी दल में महिला पुलिसकर्मी को भी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जिला दंगा निरोधक बल के एक एक्शन फोर्स को भी साथ रखने का निर्देश दिया गया है.