पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने फेसबुक के माध्यम से एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने यह वीडियो भोजपुरी भाषा में जारी किया. कोरोना से बचाव को लेकर उन्होंने आम जनता से भोजपुरी में अपील करते हुए कहा, 'सटलअ त, गईलअ बेटा'.
दरअसल, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भोजपुर के शाहाबाद इलाके से आते हैं, जिस वजह से उन्होंने बिहार की जनता से हाथ जोड़कर भोजपुरी भाषा में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर जारी किया है. उन्होंने कहा कि,' भोजपुरी में एगो कहावत बा, सटलअ त गईलअ बेटा. एही से दूरी बना के रहअ लोग.' डीजीपी ने आम लोगों से अपील किया है कि घरों से न निकलें. अपने घर में ही अपने बच्चों के साथ इस महामारी के दौर में समय व्यतीत करें. घर से बाहर निकलें भी तो मास्क का उपयोग जरूर करें.
डीजीपी ने किया निवेदन
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने हाथ जोड़कर सभी लोगों से अपील किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हमेशा मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ाई में पुलिस का सहयोग जरूर करें. उन्होंने कहा कि इस समय पुलिस और डॉक्टर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. उन पर हमला बिल्कुल ना करें.